Vistaar NEWS

Indore News: शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

Indore: Case registered against city youth congress president Rameez Khan (first from left)

इंदौर: शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान पर केस दर्ज (बाएं से पहला)

Indore News: इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान पर पुलिस ने धार्मिक भड़काने और धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने के लिए केस दर्ज किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के सौगात मिश्रा ने आरोप लगाया है कि रमीज खान सोशल मीडिया पर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए ना केवल उकसा रहे हैं. इसके साथ ही मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के लिए लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं.

‘रमीज खान एजेंडे तहत कर रहे काम’

भाजयुमो नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा का कहना है कि रमीज खान के सोशल मीडिया पर पोस्ट के कारण बहुसंख्यक वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रमीज खान एक एजेंडे के तहत ये काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेता खुलकर राजनीति की आड़ में धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Shahdol Fire: कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग, होटल में फंसे लोग, दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

सोशल मीडिया स्टेट्स बना विवाद की वजह

सौगात मिश्रा ने बताया कि सोमवार यानी 4 अगस्त को रमीज खान ने अपने वाट्सएप पर 2.26 मिनट का एक सोशल मीडिया स्टेटस अपलोड किया था. जिसमें इंसान के दो दिलों को पिलर पर खड़ा दिखाया है. इसमें एक दिल पूरा काला है, दूसरा साफ और हेल्दी. इनके नीचे संदेश दिया है कि व्यक्ति अपना धर्म छोड़कर इस्लाम स्वीकार करता है तो उसका दिल पाक साफ हो जाएगा.

Exit mobile version