Vistaar NEWS

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इंदौर-चडीगढ़ फ्लाइट 14 जुलाई से भरेगी रोज उड़ान

flight (file photo)

फाइल इमेज

Indore-Chandigarh Flight: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर से चंडीगढ़ तक हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इंदौर-चंडीगढ़ फ्लाइट 14 जुलाई से रोज उड़ान भरेगी. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करना और आसान हो जाएगा. पहले ये फ्लाइट हफ्ते में तीन चलती थी. यात्रियों की मांग के बाद ये फैसला लिया गया है. इस रूट पर बेसिक किराया 5 हजार रुपये रखा गया है.

अभी हफ्ते में 3 दिन चलती है फ्लाइट

इंदौर से चंडीगढ़ इंडिगो एयरलाइन सेवा प्रदान करती है. ये हफ्ते में तीन दिन चलती है. इस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण एयरलाइंस नियमित उड़ान शुरू करने जा रही है. इस फ्लाइट से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल जैसे शिमला, कल्लू-मनाली घूमने जाते हैं. एयरलाइंस पहले तीन दिन चंडीगढ़ और तीन दिन जम्मू के लिए फ्लाइट संचालित करती थी.

ये भी पढ़ें: ‘पार्टी का लक्ष्य चुनाव जीतना ही नहीं है…’, सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी से कुछ सीख लेनी चाहिए

इंदौर-जम्मू फ्लाइट बंद हुई

इंदौर-जम्मू फ्लाइट बंद कर दी गई है. इस निर्णय से यात्री हैरान हैं. इससे सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को होगी जो अमरनाथ यात्रा, वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जाते हैं. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से रोजाना 80 फ्लाइट्स का संचालन होता है. 30 शहरों से कनेक्टिविटी है. इंदौर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों के लिए संचालित होती है.

Exit mobile version