Indore Has Cleanest Air In India: लगातार 8 बार तक देश की सबसे क्लीन सिटी यानी सबसे स्वच्छ शहर के बादशाह रहे इंदौर शहर ने एक बार फिर MP का नाम रौशन किया है. देश में सबसे साफ हवा का अवॉर्ड भी इंदौर को मिला है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जबलपुर शहर है. वहीं, भोपाल 6वें नंबर पर है.
इंदौर ने रचा कीर्तिमान
इंदौर शहर ने एक बार फिर देश भर में कीर्तिमान रच दिया है. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण (NCAP) में इंदौर 200 में से 200 नंबर लाकर पूरे देश में सबसे स्वच्छ हवा वाला शहर बन गया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में इंदौर ने पहली रैंक हासिल की है. पिछले साल इंदौर इस सर्वे में लिस्ट पर सातवें नंबर पर था. बता दें ये अवॉर्ड उन शहरों को मिलता है, जो हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए ठोस कदम उठाते हैं.
जबलपुर ने हासिल की दूसरी रैंक
जबलपुर ने 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में दूसरी रैंक हासिल की है.
6वें रैंक पर भोपाल
इसके अलावा भोपाल ने भी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में टॉप 10 शहरों में जगह बनाई है. इस लिस्ट में भोपाल 6वें नंबर पर रहा. लेकिन यह रैंकिंग हैरान करने वाली. राजधानी को 200 में से 191 नंबर मिले. भोपाल की हवा को साफ बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 6 साल में 242.56 करोड़ रुपए दिए. इसमें से 195.01 करोड़ रुपए खर्च भी हो गए, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. साल 2017-18 में भोपाल शहर का PM-10 स्तर 112 था, जो 2025 में 110 है. यानी करोड़ों खर्च होने के बाद भी ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा.
CM मोहन यादव ने दी बधाई
इस उपलब्धि के लिए CM मोहन यादव ने बधाई दी है. उन्होंने कहा- ‘स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने फिर रचा इतिहास! केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा आज नई दिल्ली में ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025’ में श्रेणी-1 के अंतर्गत इंदौर को प्रथम स्थान (₹1.5 करोड़ पुरस्कार राशि) एवं जबलपुर को द्वितीय स्थान (₹1 करोड़ पुरस्कार राशि) और श्रेणी-3 के अंतर्गत देवास को प्रथम स्थान (₹37.50 लाख पुरस्कार राशि) प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है.’
स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने फिर रचा इतिहास!
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 9, 2025
माननीय केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी द्वारा आज नई दिल्ली में ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025’ में श्रेणी-1 के अंतर्गत इंदौर को प्रथम स्थान (₹1.5 करोड़ पुरस्कार राशि) एवं…
उन्होंने आगे लिखा- ‘राष्ट्रीय स्तर के इस सर्वेक्षण में इंदौर ने 200 में से 200 अंक, जबलपुर ने 199 अंक और देवास ने 193 अंक प्राप्त किए हैं. संपूर्ण भारत के लिए अत्यंत प्रेरणादायी यह सफलता तीनों शहरों के वासियों की स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति पवित्र सोच, अटूट संकल्प, जागरूकता और अद्वितीय जनभागीदारी को समर्पित है. सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई!’
