Vistaar NEWS

Indore: इंदौर में मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे पर लगा प्रतिबंध, कलेक्‍टर का आदेश, नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई

Chinese manjha banned in Indore

इंदौर में चाइनीज मांझे पर लगा प्रतिबंध

Indore News: इंदौर में मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए कलेक्टर ने चाइनीज मांझे के इस्तेमाल, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश में साफ निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गत वर्ष भी मांझे से चोट लगने और मांझे से कटने के कई मामले सामने आ चुके थे. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन मांझे की दुकानों पर विशेष नजर रखेगा और नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि चाइनीज मांझा लोगों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहा है. इससे कटने और घायल होने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं. पशु-पक्षियों के लिए भी यह गंभीर जोखिम बन जाता है, इसलिए शहर में इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. अब चाइनीज मांझा न तो इस्तेमाल किया जा सकेगा, न बेचा जाएगा और न ही इसका भंडारण किया जाएगा.

उन्‍होंने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने उन दुकानों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही है, जहां पहले ऐसे मांझे की बिक्री होती रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

ये भी पढे़ं- शिवाजी मार्केट के दुकानदारों के हक में हाई कोर्ट का फैसला, कहा- जबरन दुकान खाली नहीं करवा सकते

चाइनीज मांझे पर लगातार उठे सवाल

मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे का इस्‍तेमाल कई समय से हो रहा है. ये मांझा सस्‍ता होता है और इसमें कांच होने से पतंगबाजी करने वालों को आसमान में उड़ाना पंसद होता है, लेकिन इस मांझे के प्रयोग पर कई बार सवाल उठ गए हैं. चाइनीज मांझा लोगों की जान का दुश्‍मन बन जाता है. इससे हर साल लोगों के गंभीर घायल होने की घटनाएं आती है और कई मामलों में तो बच्‍चों, बुजुर्गों की जान पर पर भी संकट मंडराता है.

Exit mobile version