Vistaar NEWS

Indore: पहले ‘शेखावत सर’ ने सिगरेट पीते हुए बनाई रील, अब शहर का संभालेंगे ट्रैफिक

Indore: Constable had to pay a heavy price for making a reel while smoking a cigarette

इंदौर: आरक्षक को सिगरेट पीते हुए रील बनवाना पड़ा भारी

MP News: पुष्पा मूवी के मुख्य किरदार का ‘पुष्पा भाऊ’ और ‘शेखावत सर’ को जानते ही होंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक पुलिस आरक्षक जितेंद्र सिंह तंवर हैं जो ‘शेखावत सर’ की तरह दिख रहा है. वहीं दूसरा शख्स ‘पुष्पा भाऊ’ की एक्टिंग करता नजर आ रहा है. ये वीडियो इंदौर शहर का है. इस वीडियो को लेकर आरक्षक पर कार्रवाई हो गई है अब ट्रैफिक संभालते हुए नजर आएंगे.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो शख्स बाइक से कहीं जा रहे हैं. इस बाइक की पिछली सीट पर पुलिस आरक्षक जितेंद्र सिंह तंवर बैठे थे. आरक्षक बिल्कुल पुष्पा मूवी के ‘शेखावत सर’ की तरह दिखाई दे रहे हैं. वहीं बाइक चलाने वाला शख्स ‘पुष्पा भाऊ’ की एक्टिंग कर रहा है. दोनों का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया है.

ये भी पढ़ें: नशे की सौदागर बनीं ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी, घर तक पहुंचा रहे रोलिंग पेपर, सिगरेट, तंबाकू

सिगरेट पीना पड़ गया भारी

वायरल वीडियो में आरक्षक सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बाइक चलाने वाले शख्स ने हेलमेट नहीं पहना था. इसे लेकर शहर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ने कार्रवाई करते हुए अनोखी सजा दी है. वर्दी पहनकर सिगरेट पीने के मामले में एक्शन लिया गया है. आरक्षक अब शहर की सड़कों पर ट्रैफिक संभालेंगे. इसके साथ ही लोगों को डिजिटल अरेस्ट के प्रति जागरूक करने के लिए रील्स बनाएंगे.

22 मिलियन लोगों ने देखा वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो को 22 मिलियन यानी 2.2 करोड़ लोगों ने देखा. इसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

विभागीय जांच के आदेश दिए

पुलिस आरक्षक जितेंद्र सिंह पर विभीगीय जांच के आदेश दिए गए हैं. अधिकारी वर्ग आरक्षक के बारे में जांच करेंगे.

Exit mobile version