Vistaar NEWS

इंदौर दूषित पानी मामले में बड़ा एक्शन, हटाए गए नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, 2 अफसर भी सस्पेंड

indore_commissioner

दिलीप कुमार यादव को आयुक्त नगर पालिका निगम इंदौर के पद से हटाया गया

Indore Contaminated Water Case: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी सप्लाई की वजह से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं. एक बार फिर इस मामले में सरकार ने कार्रवाई की है. इंदौर नगर पालिका निगम के आयुक्त दिलीप कुमार यादव को हटा दिया गया है. साथ ही 2 और अफसरों को भी सस्पेंड किया गया है.

हटाए गए नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव

इंदौर नगर निगम कमीश्नर दिलीप कुमार यादव को आयुक्त पद से हटा दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद यह एक्शन लिया गया है. दिलीप कुमार यादव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास में उपसचिव के पद पर भेजा गया है.

CM मोहन यादव ने दिए थे निर्देश

CM डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास भोपाल में अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को हटाने के निर्देश दिए थे. CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल के कारण हुई घटना में राज्य सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. इस संबंध में कठोर निर्णय लिये जा रहे हैं. निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, पीएचई के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है. इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं.’

वहीं, इंदौर नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. साथ ही अपर आयुक्त को तत्काल इंदौर से हटाने और प्रभारी अधीक्षण यंत्री से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस लेने के निर्देश दिए गए. इंदौर नगर निगम में आवश्यक पदों पर तत्काल प्रभाव से पूर्ति करने के निर्देश भी दिए.

Exit mobile version