Vistaar NEWS

इंदौर में कैसे दूषित हुआ पानी? 3 लोगों की मौत और 35 बीमार, सामने आई वजह

indore_pani

इंदौर में दूषित पानी

Indore News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी सप्लाई होने से हड़कंप मच गया है. खराब पानी सप्लाई की वजह से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 35 मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है. पानी दूषित होने के पीछे की वजह ड्रेनेज पाइपलाइन लीकेज सामने आई है. भागीरथपुरा में शौचालय के नीचे पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह पानी दूषित हो गया.

कैसे दूषित हुआ पानी?

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में शुक्रवार से लोगों के बीमार होने का सिलसिला शुरू हुआ था. इसके पहले ही नर्मदा की पाइपलाइन में लीकेज हो गया था, जिस वजह से शौचालय का गंदा पानी इसमें मिलने लगा था. लेकिन इसकी किसी को भनक नहीं लगी. शुक्रवार को मामले की जानकारी वॉर्ड के BJP पार्षद कमल वाघेला ने महापौर को दे दी थी. इसके बाद से लीकेज प्वाइंट तलाशने का सिलसिला शुरू हुआ. तीन दिन बाद नगर निगम की टीम ने लीकेज तलाश लिया. यह लीकेज पानी की टंकी के नजदीक था और यह पॉइंट भागीरथपुरा पुलिस चौकी के ठीक नीचे उस जगह पर था जहां चौकी का बाथरूम बना हुआ था.

शौचालय का पानी हो रहा था सप्लाई

जानकारी के मुताबिक पुलिसवालों और चौकी में बंद अपराधियों का मल मूत्र नर्मदा पाइपलाइन के इस पॉइंट से मिक्स होकर पूरे भागीरथपुरा इलाके में सप्लाई हो रहा था. यह लीकेज पॉइंट मिलने के बाद इसमें सुधार कार्य कर दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि नर्मदा पाइपलाइन 30 साल से ज्यादा पुरानी है और इसके बाद भागीरथपुरा पुलिस चौकी का निर्माण हुआ है.

ये भी पढ़ें- MP में 18 IPS होंगे प्रमोट: 2012 तक के अफसरों को मिलेगा मौका, शहडोल IG की भी जल्द होगी नियुक्ति

इस पूरे मामले को लेकर वार्ड 11 के पार्षद कमल वाघेला का कहना है कि जिन अधिकारियों ने पाइपलाइन डलवाई थी और जिन अधिकारियों ने पुलिस चौकी बनवाई थी वो सब इंदौर से जा चुके हैं.

Exit mobile version