Vistaar NEWS

Indore: इंदौर का कपल मेघालय के शिलॉन्ग में हुआ लापता, हनीमून मनाने गए थे, 11 मई को हुई थी शादी

Raja Suryavanshi and Sonam Suryavanshi (file photo)

राजा सूर्यवंशी और सोनम सूर्यवंशी (फाइल तस्वीर)

Indore News: मेघालय (Meghalaya) की राजधानी शिलॉन्ग (Shillong) में हनीमून मनाने गया, इंदौर का कपल अचानक लापता हो गया है. ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली है.

11 मई को हुई थी शादी

परिवार ने बताया कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. गुवाहाटी जाने के लिए दोनों ने इंदौर से बेंगलुरु और फिर गुवाहाटी के लिए फ्लाइट पकड़ी. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद 23 मई को शिलॉन्ग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कई संपर्क नहीं हुआ.

गूगल मैप से पता की स्कूटी की लोकेशन

बहुत कोशिश के बाद भी दोनों से संपर्क न होने पर राजा के भाई फ्लाइच से शिलॉन्ग पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. रेंटल स्कूटी सर्विस से संपर्क किया गया. गूगल मैप से खोजा गया तो स्कूटी ओसरा हिल्स पर मिली. जहां स्कूटी मिली वहां एक खाई है. यहां एक ओसरा हिल्स नाम से एक रिजॉर्ट है और ये अपराधियों का अड्डा माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां तेज, एम्स में टास्क फोर्स गठित, 20 बिस्तरों वाला वार्ड तैयार

पहले भी लापता हो चुके हैं दपंती

जिस इलाके में इंदौर के दंपती लापता हुए हैं, वहां पहले भी कई दंपती लापता हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका बदमाशों और अपराधियों के लिए बदनाम है. मेघालय पुलिस दोनों की आखिरी लोकेशन के हिसाब से सर्चिंग में जुट गई है.

घटना पर सीएम ने ट्वीट किया

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है. इस संबंध में मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनराड संगमा जी से दूरभाष पर बात कर इस मामले पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि उनका पुलिस-प्रशासन गंभीरता से नवदम्पत्ति की लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयासरत है, साथ ही हरसंभव सहायता हेतु भी आश्वस्त किया.

उन्होंने आगे लिखा है कि मैंने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहने और समन्वय हेतु निर्देशित किया है. ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें, हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं.

Exit mobile version