Vistaar NEWS

गैंगस्टर सलमान की मौत पर एक्टर एजाज खान को रील बनाना पड़ा भारी, इंदौर में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

ejaj_khan

एक्टर एजाज खान

FIR Against Actor Ejaz Khan: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक्टर एजाज खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये FIR कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद उसके समर्थन में बनाई गई भड़काऊ रील को लेकर की गई है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने एजाज खान द्वारा सलमान लाला के डूबने से मौत के मामले में विवादित रील पोस्ट करने के मामले में यह एक्शन लिया है. जानें पूरा मामला-

एक्टर एजाज खान के खिलाफ FIR दर्ज

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 9 सितंबर को एक्टर एजाज खान के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि एक्टर एजाज खान ने सलमान लाला की मौत के बाद उसे सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की थी. यही वजह है कि FIR दर्ज की गई है.

एजाज खान ने बनाई भड़काऊ रील

इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एक्टर एजाज खान ने एक रील बनाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था- ‘मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था. समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते. अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया.’

ये भी पढ़ें- कब लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपए? Ladli Behna Yojana की 28वीं किस्त पर आ गया लेटेस्ट अपडेट

तालाब में डूबने से हुई थी मौत

बता दें कि गैंगस्टर सलमान लाला की मौत डूबने की वजह से हुई थी. 31 अगस्त को सलमान लाला सागर से इंदौर वापस आ रहा था. इस दौरान जब क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने लगी तो वह बचने के लिए भागा और सड़क किनारे तालाब में कूद गया. दो दिन बाद उसका शव तैरता हुआ मिला था.

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष में इस पूजा के बाद स्वर्ग चले जाते हैं पूर्वज, जानें पूरी विधि

Exit mobile version