Vistaar NEWS

इंदौर के ‘डासिंग कॉप’ पर युवती ने लगाए आरोप, कहा- दोस्ती के लिए मैसेज किया, रंजीत सिंह का आया रिएक्शन

Indore dancing cop Ranjit Singh accused by woman

इंदौर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह

Indore News: मूनवॉक और चौराहों पर डांसिंग करते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए फेमस कॉन्स्टेबल रंजीत सिंह अब मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं. एक युवती ने वीडियो जारी करके आरोप लगाया है कि रंजीत सिंह ने उन्हें दोस्ती करने के लिए कहा था. इसके साथ ही युवती ने ये भी दावा किया कि रंजीत उसे इंदौर बुला रहे थे और उनके लिए फ्लाइट एवं होटल में कमरा बुक करने के लिए भी कहा. इस पूरे मामले में डांसिंग कॉप का रिएक्शन सामने आया है.

युवती ने वीडियो जारी करके सुनाई पूरी कहानी

सोशल मीडिया पर बुधवार को युवती ने एक वीडियो जारी किया. इसमें युवती डांसिंग कॉप पर आरोप लगाती नजर आ रही है. उसने कहा कि एक बंदा है जो बहुत फेमस है. खबर में भी आ चुका है. उसने मुझे पहले एक बार मैसेज किया था कि यू आर वेरी ब्रेव लेडी, आई सैल्यूट यू, तो उनके इस रिमार्क पर मुझे अच्छा लगा. मुझे अच्छा लगा कि इतने फेमस इंसान ने तारीफ की है. मैंने थैंकयू बोला और बात खत्म हो गई.

युवती ने आगे कहा इसके एक महीने बाद हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई. उसने मेरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कोई रील देखी होगी, तो मैसेज किया कि यार आप इंदौर क्यों नहीं आ जाते. मैं आपकी फ्लाइट का इंतजाम कर देता हूं. होटल में कमरा भी बुक कर देता हूं. मैं तुझे गाली नहीं दे रही, तेरी-मेरी दोस्ती कब हुई? शेम ऑन यू

ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को चूहों ने काटा, डीन ने बताया था मामूली, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

रंजीत सिंह ने दी सफाई

युवती के वीडियो के बाद रंजीत सिंह ने सफाई पेश की. वीडियो बनाकर डांसिंग कॉप ने वीडियो जारी करके कहा कि मैंने हंसी-मजाक में इंदौर आने के लिए कहा था. मैं आपकी फ्लाइट और होटल बुक कर देता हूं, आप मुझे सामने से देख लीजिएगा. मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. मैंने बड़ी मेहनत से इज्जत कमाई है, इसका ये मतलब नहीं बदनाम कर दोगे.

Exit mobile version