Indore Airport: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai International Airport) 1 अप्रैल से रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक बंद रहेगा. 8 घंटे के लिए हवाई अड्डा बंद रहेगा. इससे एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के संचालन में बदलाव किया जाएगा और कई फ्लाइट्स कैंसिल की जाएंगी. 10 से ज्यादा फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव होगा.
रनवे रिपयरिंग के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में रनवे रिपेयरिंग का काम किया जाना है. 1 अप्रैल से रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा. इस दौरान हवाई अड्डे से किसी भी प्रकार की फ्लाइट्स का संचालन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: पुराने भोपाल से 3 हजार हिंदू परिवारों का पलायन, घर बेचकर दूसरी जगह शिफ्ट हुए, RSS सर्वे में बड़ा दावा
इंडिगो और एयर इंडिया की बढ़ी मुसीबत
रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहने की खबर से इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की परेशानियां बढ़ गई हैं. फ्लाइट्स के संचालन को लेकर एयरलाइंस कंपनियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरपोर्ट अथॉरिटी से एक से दो घंटे का अतिरिक्त समय मांगा है. एयरलाइंस कंपनियों ने कहा है कि 10.30 बजे की जगह 12 बजे से संचालन बंद रहना चाहिए. इसे हमें फ्लाइट्स के संचालन के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा.
ये फ्लाइट्स होंगी प्रभावित
इंदौर-जयपुर, इंदौर-बेंगलुरु, इंदौर-लखनऊ, पुणे-इंदौर, इंदौर-मुंबई, इंदौर-दिल्ली, इंदौर-पुणे, दिल्ली-इंदौर, इन फ्लाइट्स के संचालन में बदलाव होगा. फ्लाइट्स के शेड्यूल में आधे घंटे से लेकर 2 घंटे तक का बदलाव होगा. कुछ फ्लाइट्स निरस्त रहेंगी. इंदौर-शारजाह के बीच चलने वाली फ्लाइट का समय बदलेगा.