Vistaar NEWS

इंदौर में किन्नरों के दो गुटों की लड़ाई में राजनीति की एंट्री, 350 करोड़ की संपत्ति के लिए अब होगी असली-नकली की पहचान

Indore: Dispute between two groups of transgender people over division of property worth Rs 350 crore

इंदौर: किन्नर विवाद मामले में राजनीति की एंट्री

MP News: इंदौर में संपत्ति को लेकर किन्नरों के 2 गुटों के बीच चल रहे भारी विवाद के बीच राजनीति की एंट्री हो गई है. किन्नरों के एक गुट की ओर से इंदौर बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचा. वायरल हुए एक वीडियो के बाद बुधवार रात एक गुट के 24 किन्नरों ने जहरीली सामग्री का सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया गया, तबीयत बिगड़ने पर सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. किन्नरों के इस प्रयास के बाद पुलिस ने दूसरे गुट के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद बीजेपी नेता पुलिस कमिश्नर के पास पहुंच गए. दोनों गुट एक-दूसरे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे है.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा विवाद

इंदौर में किन्नरों के दो गुट हैं, एक पायल गुरु का तो दूसरा सपना गुरु का है, इनका मुख्यालय नंदलालपुरा में है. जहां कुछ समय पहले तक सपना गुरु का राज चलता था, लेकिन बाद में किन्नरों में हिन्दू मुस्लिम विवाद हुआ और पायल गुरु ने अपने शिष्यों के साथ मिलकर सपना गुरु को नंदलालपुरा स्थित मुख्यालय से निकालकर खुद यहां की प्रमुख बन गई. पहलगाम हमले के बाद इनके विवाद भी और अधिक बढ़ गए. इसी बीच बुधवार को सपना गुरु की टीम ने एक वीडियो जारी किया जिसमें पायल गुरु के डेरे के एक किन्नर को दूसरा किन्नर लाठी से बेरहमी से पीट रहा है.

वायरल वीडियो पुराना निकला

इस वीडियो को लेकर जब विस्तार न्यूज की टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि जिसे मार पड़ रही है उसका नाम झूमर कुंवर है. जो पीट रही है वह खुशबू कुंवर है. इन दोनों से बात की तो इन्होंने बताया कि ये वीडियो पुराना वीडियो है. सपना गुरु और उसके साथी राजा हाशमी द्वारा गन प्वाइंट और चाकू की नोक पर पिटाई करवाते हुए यह वीडियो बनाया था. यह वीडियो पुलिस को देने के नाम पर लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: Damoh News: OBC युवक से पैर धुलवाने की घटना पर कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, पीड़ित के चाचा से कहा- गंदगी खा लेना

सपना गुरु द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद पायल गुरु के शिष्य 24 किन्नरों ने बुधवार रात जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. अपने मकान में किए इस काम का सीसीटीवी फुटेज भी इनके द्वारा जारी कर दिया गया. इसके बाद किन्नरों ने जवाहर मार्ग पर जमकर हंगामा मचाया.

सपना गुरु को गिरफ्तार किया गया

इतने लोगों द्वारा खुदकुशी के प्रयास करने के पीछे किन्नरों ने सपना गुरु द्वारा दी जा रही प्रताड़ना बताया है. जबकि वह कई महीनों पहले ही उनसे अलग हो चुकी है. सपना गुरु पर इनके द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया था. लेकिन पायल के शिष्यों द्वारा यह कदम उठाने के बाद पुलिस ने सपना गुरु को गिरफ्तार कर लिया.

‘किन्नरों की मेडिकल जांच होनी चाहिए’

बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि सपना गुरु को गिरफ्तार करने के बाद इंदौर बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंच गया. इसमें इंदौर सांसद, 5 बीजेपी विधायक, बीजेपी ग्रामीण और नगर अध्यक्ष शामिल थे. इस मुलाकात को लेकर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि सभी किन्नरों के बीच चल रहे विवाद को समाप्त कराया जाए और असली तथा नकली किन्नरों के विवाद को खत्म करने के लिए सभी किन्नरों के मेडिकल जांच और पंजीकरण की व्यवस्था की जाए. साथ ही जो अवैध वसूली के आरोप इस समुदाय पर लगते आए है, उसको लेकर भी कोई रास्ता निकालें जाए.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: घर में बनी रखी थी मस्जिद, होती थी नमाज अदा, नगर निगम ने चलाया बुलडोजर

‘जान से मारने की धमकी मिली थी’

पुलिस कमिश्नर से मिलने के पहुंचे बीजेपी नेताओं के साथ सपना गुरु के शिष्य भी पहुंचे. इस विवाद को लेकर सपना गुरु से जुड़ी किन्नर सोनम भास्कर ने बताया कि यह पूरा विवाद ट्रेन में नेग वसूलने को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने नेग में हिस्से की मांग की थी. हिस्सा न दिए जाने पर उन्हें धमकी दी गई थी और उनके साथ मारपीट भी की गई थी.

वहीं पुलिस ने बीजेपी नेताओं द्वारा की गई मांग के आधार पर काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस दोनों पक्षों से बात कर उनके विवाद का पटाक्षेप करने की बात कह रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह पूरा विवाद तकरीबन 350 करोड़ की संपति को लेकर है. नंदलालपुरा किन्नर मुख्यालय के पास इतनी संपति है और शहर के ज्यादातर इलाकों में वसूली का काम भी उन्हीं के पास है. वर्तमान में नंदलालपुरा की मुखिया पायल गुरु है, यह गद्दी उन्होंने सपना गुरु से हथियाई है. ऐसे में सपना इसे वापस पाने और पायल इसे बचाने में जुटी हुई है.

Exit mobile version