Vistaar NEWS

Indore News: कारोबारी किशोर वाधवानी की 20 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त, टैक्स चोरी मामले में हुई कार्रवाई

Indore, ED seized property worth 20 crores of businessman Kishor Wadhwani

इंदौर: ईडी ने कारोबारी किशोर वाधवानी की 20 करोड़ की संपत्ति जब्त की

Indore News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टैक्स चोरी मामले में कारोबारी किशोर वाधवानी की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. इसके साथ ही उनके रिश्तेदार नितेश वाधवानी और अन्य लोगों की भी संपत्ति अटैच की गई है. अटैच की गई संपत्ति का मूल्य 11.33 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और वहीं इसका बाजार मूल्य 20 करोड़ आंका गया है. कारोबारी पर PMLA एक्ट 2022 के तहत कार्रवाई हुई है. किशोर वाधवानी, नितेश वाधवानी और पूनम वाधवानी जिन पर कार्रवाई हुई है, सभी दबंग दुनिया पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं.

500 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई

दरअसल, जीएसटी विभाग ने वाधवानी समूह पर कार्रवाई की थी. इसी आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था. बुधवार यानी 13 अगस्त को संपत्ति जब्त कर ली. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) ने कारोबारी किशोर वाधवानी समेत 21 लोगों को 1946 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा था. इसके साथ ही पूरे ग्रुप पर 500 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है.

कारोबारी पर आरोप है कि साल 2017 से 2020 तक दबंग दुनिया अखबार के जरिए फर्जी इनवाइस तैयार किया गया था. वाधवानी ने इन फर्जी इनवाइस का इस्तेमाल करके 500 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की थी.

क्या है पूरा मामला?

DGGI की इंदौर यूनिट ने जून 2020 में कारोबारी किशोर वाधवानी की कंपनी पर छापा मारा था. कारोबारी एलोरा टोबेको कंपनी (ETCL) के मालिक हैं. छापे में भारी मात्रा में पान मसाला, गुटखे के कारोबार में GST चोरी सामने आई थी. इसके बाद 1946 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 29.9 इंच बारिश हुई

इस मामले में विभाग ने उन्हें 15 जून 2020 को गिरफ्तार किया था और बाद में उनकी जमानत हो गई थी. इस जांच के दौरान सामने आया कि वाधवानी जो दबंग दुनिया अखबार में भी डायरेक्टर है, उन्होंने अपने अखबार की सेल 60 हजार से एक लाख दिखाई जबकि 6 से 8 हजार मात्र थी. इस दौरान उन्होंने फर्जी इनवाइस बनाए और टैक्स चोरी की. किशोर वाधवानी और उनके भतीजे नीतेश वाधवानी पर 10 फरवरी 2021 में IPS धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत केस दर्ज करा दिया गया है.

Exit mobile version