Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से लव जिहाद (Love Jihad) जैसा मामला सामने आया है. 27 साल की महिला टीचर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. धर्म परिवर्तन करने के लिए जोर डाला गया और कबूल ना करने पर परिवार को मारने की धमकी दी. पीड़िता ने लसुड़िया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाली 27 साल की महिला टीचर ने 29 अप्रैल की देर रात लसुड़िया पुलिस थाने में जिब्राइल नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिब्राइल पर रेप करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने पहलगाम हमले की तरह मारे की धमकी दी. बताया जा रहा है कि पीड़िता और जिब्राइल की मुलाकात राजगढ़ में साल 2017 में हुई थी. पीड़िता के पिता की तबीयत खराब रहती थी, जिस पर आरोपी ने मदद की करने की पेशकश की थी.
शिकायत में पीड़िता ने क्या कहा?
पीड़िता ने दर्ज शिकायत में बताया कि मैंने जिब्राइल से बात बंद करने की कोशिश की तो 18 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग सुबह 11 बजे आरोपी हमारे नंदानगर वाले घर पर आ गया. मुझसे एवं मेरी मां से मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां दीं. जिब्राइल ने मुझे डरा धमकाकर 24 अप्रैल 2025 को बॉम्बे हॉस्पिटल के पास बुलाया और वह मुझसे लड़ने झगड़ने लगा कि तेरी सगाई नहीं होने दूंगा.
ये भी पढ़ें: Indore: राऊ के एक कार्यक्रम में टूटा मंच, बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने मुझसे कहा था कि तुझे जो भी जरूरत है वो सब मैं पूरी करूंगा और जबरदस्ती मेरे गले में उसकी सोने की चेन पहना दी और कहने लगा कि तू मेरी है ले तेरा इनाम. जब मैंने चेन लेने से मना किया तो वो मुझे जबरदस्ती टीआई मॉल के सामने स्थित डीपी ज्वैलर्स में ले गया और वह ले जाकर कहने लगा तुझे क्या चाहिए. वो यहां से ले ले पर तेरी सगाई शादी नहीं होने दूंगा.
‘पहलगाम की तरह परिवार को मार दूंगा’
पीड़िता ने बताया कि जिब्राइल मुझे जबरदस्ती बॉम्बे अस्पताल के पास स्थित क्लासिक इन होटल में ले गया. जब मैंने इस बात का विरोध किया तो मुझ चाकू दिखा कर कहने लगा कि अगर तू मेरे साथ नहीं गई तो जैसे पहलगाम में मारा वैसे मैं तेरे परिवार वालो को जान से मार दूंगा. महिला टीचर ने आगे बताया कि जबरदस्ती मुझे क्लासिक इन होटल ले जाकर चाकू दिखा कर मुझसे जबरदस्ती बलात्कार किया. मेरे साथ मारपीट की. जाते वक्त मुझसे कह कर गया कि अगर मुझसे करना बंद की तो अंजाम भुगतने के लिए तू और तेरे परिवार वाले तैयार रहे.
