Indore Fire: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में सोमवार को टेंट की गोदाम में भीषण आग (Fire) लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भयानक थी कि इसके धुएं को 2 किमी दूर से देखा जा सकता था.
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को लसुड़िया मोरी इलाके में सज्जन टेंट हाउस के गोदाम में आग गई. सबसे पहले इस आग को वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने देखा. जिसे उन्होंने बुझाने की कोशिश की. गोदाम खुले में होने के कारण आग तेजी से फैल गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया. आग लगने के पीछे पुख्ता वजह सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह है.
ये भी पढ़ें: जान गंवाने वाले सनी द्विवेदी के भाई बोले- आतंकियों की तरह बर्ताव किया, छोटे बच्चे भी पत्थर मार रहे थे
लाखों का सामान जलकर खाक
जैसे ही टेंट की गोदाम में आग की सूचना मिली तो सामान आसपास की गोदामों में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन फिर भी भीषण आग की वजह से टेंट गोदाम के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. आसपास के रहवासियों का कहना है कि यहां कई तेल और ज्वलनशील सामग्री के गोदाम भी हैं, इसलिए यहां आग से बचने के लिए व्यवस्था पुख्ता होना चाहिए.
2 किमी दूर तक देखा गया धुआं
टेंट के गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसके धुएं को 2 किमी तक देखा गया. वहीं कई फीट ऊंची आग की लपटें भी दिखाई दीं.