Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में मुहर्रम से पहले निकाले गए जुलूस में ‘फ्री फिलीस्तीन’ के पोस्टर दिखाई दिए. इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो तत्काल पोस्टर को जुलूस से हटवाया गया. वहीं हिंदू संगठनों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने इसे देशद्रोह बताया है.
जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग
विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि यदि धार्मिक आयोजनों में इस तरह के राजनीतिक या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को प्रचारित किया जाता है, तो ऐसे जुलूसों पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुहर्रम जैसे धार्मिक अवसर को किसी भी विदेशी विवाद से जोड़ना ना केवल अनुचित है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरा है.
ये भी पढ़ें: Bhopal: पुश्तैनी संपत्ति मामले में सैफ अली खान को झटका, ट्रायल कोर्ट का फैसला रद्द, HC ने कहा- नए सिरे से होगी सुनवाई
देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए
विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कट्टरपंथी सोच का नमूना है. ऐसे लोग देश को तोड़ने और सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं. हिंदूवादी संगठनों ने मांग की है कि जुलूस के निकालने वाले आयोजकों और पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया जाना चाहिए. संगठनों का कहना है कि “भारत में इस तरह के पोस्टरों की कोई जगह नहीं है. यहां भारत के झंडे और संविधान का सम्मान होना चाहिए, न कि विदेशी मुद्दों का प्रदर्शन.”
