Indore-Ghaziabad Flight: इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai International Airport) से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है. ये फ्लाइट का संचालन रविवार शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर आरामदायक और आसान हो जाएगा.
5 हजार रुपये होगा किराया
इंदौर-गाजियाबाद रूट पर इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट का संचालन करेगी. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से दोपहर 2.10 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और दोपहर 3.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. फिर शाम 4 बजे फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होगी और शाम 5.20 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. दोनों शहरों की हवाई यात्रा में 1.20 घंटे समय लगेगा. किराया 5 हजार रुपये होगा.
दिल्ली जाना होगा और आसान
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है. हवाई अड्डे पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. एनसीआर रीजन में स्थित गाजियाबाद में पहले से ही हिंडन एयरपोर्ट है.
ये भी पढ़ें: MP: पॉक्सो मामले में 60 दिनों में भी चार्जशीट दाखिल नहीं कर पा रही पुलिस, डीजी ने लिखा पत्र, होगी कार्रवाई
पहले इसका उपयोग वायुसेना द्वारा किया जाता था. बाद में इसे सिविल एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया. इसके बाद से यहां नागरिक उड़ानें संभव हो पाई हैं. हिंडन एयरपोर्ट की दिल्ली से दूरी मात्र 20 किमी है.
