MP News: MP News: मंगलवार को इंदौर के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. बच्चों को क्लास से सुरक्षित बाहर निकाला गया. स्कूल को खाली कराने के बाद बारीकी से तलाश ली जा रही है. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद विद्यालय में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. बम स्क्वॉड टीम भी तलाशी अभियान चला रही है. जांच में जुटे अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है.
स्कूल प्रशासन को ईमेल से मिली धमकी
इंदौर के राऊ के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल को सोमवार देर रात करीब 3:17 बजे स्कूल प्रशासन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. स्कूल सुबह रोज की तरह संचालित किया जा रहा था. सुबह 7 बजे स्कूल प्रबंधन मेल देखा. इसके बाद स्कूल प्रबंधन को जब ईमेल की जानकारी मिली, तब स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया. पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) को इसकी सूचना दी गई. डॉग स्क्वॉड टीम जांच में जुटी हुई है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
फरवरी माह में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. धमकी के बाद दोनों स्कूलों को खाली करवाया गया था और बच्चों को उनके माता-पिता को बुलाकर सुरक्षित घर भेजा गया था. इन स्कूलों में राऊ स्थित आईपीएस स्कूल और खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस स्कूल शामिल थे.
धमकी के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में पता चला था कि धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया था. इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
