Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में हेलमेट लगाकर घूम रहा शख्स, लोगों ने हेलमेटमैन नाम रखा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Indore Helmet Man: Troubled by neighbors, a man roams around with a camera on his helmet

इंदौर हेलमेट मैन

MP News: आपने सड़क पर हेलमेट लगाए बाइकर्स को देखा होगा. सभी जानते हैं कि किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट लगाया जाता है, ताकि किसी भी तरह के जान-माल की हानि से बचा जा सके. लेकिन इंदौर में एक शख्स है जो कैमरे के के ऊपर कैमरा लगाकर घूम रहा है. इस शख्स की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज से हो रही है.

‘संपत्ति के लिए कर रहे प्रताड़ित’

मध्य प्रदेश के इंदौर के गौरी नगर का एक युवक इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह है उसके सिर पर कैमरे वाला हेलमेट. युवक ने बताया कि उसे पड़ोसियों से जान का खतरा है, इसलिए उसने ये कदम उठाया है. पीड़ित युवक ने सतीश चौहान, बलिराम चौहान और मुन्ना चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि सभी संपत्ति विवाद को लेकर उसे और उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं.

परेशान होकर युवक ने लगाया हेलमेट पर कैमरा

युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने ये भी कहा कि उसने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे परेशान होकर पीड़ित युवक खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट पर कैमरा लगाकर घूम रहा है और दिनभर उसे पहनकर घूमता है, ताकि कोई घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो जाए.

ये भी पढ़ें: ‘ये सत्ता के मद में चूर हैं…’, लीला साहू पर सीधी सांसद के बयान को लेकर जीतू पटवारी ने साधा निशाना, बताया बेटी की भावना का अपमान

युवक का अनोखा प्रदर्शन सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों ने उसे हेलमेटमैन कहना भी शुरू कर दिया है.

Exit mobile version