Indore News: इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अलग-अलग पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाना है. बुधवार को एलएलएम की परीक्षा होने की वजह से इस साल मतदान के लिए एक घंटा अधिक दिया गया है. मतदान को लेकर वकीलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मतदान के बाद रात 11 बजे तक रिजल्ट आने की संभावना भी जताई जा रही है.
हाई कोर्ट बार के 5 पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में
हाई कोर्ट बार के 5 पदों के लिए कुल 23 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें अध्यक्ष के लिए 5, उपाध्यक्ष के लिए 5, सचिव के लिए 3, सह सचिव के लिए 2 और कार्यकारिणी सदस्य के 5 पदों पर 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मनीष यादव और गौरव श्रीवास्तव पूर्व की कार्यकारिणी के दौरान सचिव पद पर रह चुके हैं. दोनों ही अध्यक्ष पद के लिए पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन बहुत कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इस वजह से इस बार इन दोनों का पलड़ा भारी देखने को मिल रहा है.
चुनाव के लिए महिला मतदाता की संख्या सबसे अधिक
इस साल महिला मतदाता भी काफी संख्या में हैं, लेकिन महिलाओं को बार चुनाव में कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. महिला वकीलों का मानना है कि इस बार महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव रखा गया है. यह आरक्षण लागू होने के बाद अगली बार से महिला सदस्य का भी पद रहेगा. मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को लुभाने के लिए लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं. मतदान के दौरान कोर्ट चालू है और जिन मामलों की आज तारीख है, उनकी सुनवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं- भागीरथपुरा मामले में HC ने जिला प्रशासन को लगाई फटकार, सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रखा
