Vistaar NEWS

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में धन वर्षा! भक्तों ने जमकर किया दान, दानपेटियों से निकले पौने 2 करोड़

Khajrana Ganesh Temple: Rs 1.78 crore collected from donation boxes.

इंदौर खजराना गणेश मंदिर, दान पेटियों से निकले 1.78 करोड़

Khajrana Ganesh Temple: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था है. लोग दूर-दूर से दर्शन करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं. श्रद्धा के प्रतीक भगवान गणेश के दरबार में भक्त दिल खोलकर दान देते हैं. इस बार मंदिर में जमकर ‘धन वर्षा’ हुई है, जिसने पिछले कई बार के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंदिर की दानपेटियों से 1 करोड़ 78 लाख रुपये निकले हैं.

सोना-चांदी से लेकर विदेशी करेंसी भी मिली

हर साल खजराना गणेश मंदिर में तीन बार दानपेटियां खोली जाती हैं. पिछली बार दानपेटियां अगस्त के महीने में खुली थीं, उस दौरान 1 करोड़ 68 लाख रुपये मिले थे. दिसंबर महीने में जब दानपेटियों को खोला गया तो सारे रिकॉर्ड टूट गए और मंदिर को 1 करोड़ 78 लाख रुपये मिले. मंदिर परिसर क्षेत्र में 43 दान पेटियां लगाई गई हैं. दानपेटी में चढ़ावे की गिनती के दौरान विदेशी करेंसी समेत सोना-चांदी मिला है.

मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक दान राशि की गिनती प्रक्रिया सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में की गई. वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाता है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार मंदिर समिति मैनेजर घनश्याम शुक्ला ने बताया कि दानपेटियों से प्राप्त राशि को PNB और यूनियन बैंक खातों में जमा कराया गया है. सोना-चांदी और विदेशी करेंसी को कन्वर्ट कराके उसके मूल्य का आकलन किया जा रहा है.

दान में मिले बंद हो चुके नोट

इस बार खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से कई चौंकाने वाले चढ़ावे मिले. नकली नोट के अलावा मोबाइल भी मिले. इसके अलावा सोने-चांदी के नकली गहने और बंद हो चुके 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट भी मिले.

ये भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल मंदिर में भक्‍तों को मिल रही कैशलेस दान की सुविधा, श्रद्धालु QR कोड से कर रहे सहयोग

देवी अहिल्याबाई ने मंदिर का निर्माण करवाया था

देवी अहिल्याबाई होल्कर ने साल 1735 में खजराना में स्थित सुप्रसिद्ध गणेश मंदिर का निर्माण करवाया था. इस मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर में प्रत्येक बुधवार को भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ नजर आती है. ये मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताओं के लिए जाना जाता है. भक्तों का मानना है कि यहां मांगी गई हर एक मुराद पूरी होती है.

Exit mobile version