Vistaar NEWS

Indore: लव जिहाद के आरोपी कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ महिला ने की शिकायत, 1 और केस हुआ दर्ज

anwar_qadri

पार्षद अनवर कादरी

Indore News: लव जिहाद फंडिंग केस के आरोपी और इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है. एक महिला ने अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है, जिसके बाद खजराना पुलिस ने केस दर्ज किया है.

अनवर कादरी के खिलाफ 1 और केस दर्ज

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ खजराना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोप है कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत ने महिला जोहरा बी के घर के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेचा था.

अनवर कादरी ने किया सरेंडर

लव जिहाद फंडिंग केस में आरोपी फरार पार्षद अनवर कादरी ने कुछ समय पहले ही इंदौर जिला कोर्ट में सरेंडर किया है. उस पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था. वहीं, पुलिस उसकी संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी में थी. इससे पहले ही अनवर कादरी सरेंडर करने के लिए कोर्ट पहुंच गया. बता दें कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ दो केस दर्ज हैं. जल्द ही खजराना पुलिस अनवर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

लव जिहाद फंडिंग के आरोप

लव जिहाद फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी के खिलाफ मुस्लिम युवकों को हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने और शादी करने के लिए फंडिंग के आरोप हैं. लंबे समय से बाणगंगा थाना और सदर बाजार थाना पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. जानकारी के मुताबिक अनवर कादरी का नाम दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपी अल्ताफ खान और साहिल ने लिया था. हिंदू युवतियों से दुष्कर्म करने वाले इन दोनों आरोपियों ने बताया था कि अनवर ने ही उन्हें 3 लाख रुपए देकर कहा था कि हिंदू युवतियों से शादी करो और अनैतिक कारोबार में शामिल करो.

ये भी पढ़ें- गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव से बवाल, 3 पर FIR दर्ज, भारी पुलिस बल तैनात

अनवर कादरी की बेटी भी हुई गिरफ्तार

पुलिस ने लव जिहाद केस में अनवर कादरी की बेटी को भी गिरफ्तार किया है. लंबे समय से फरार अनवर कादरी के लिए पुलिस ने शहर में कई जगहों पर पोस्टर चस्पा किए थे. साथ ही उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में थी. अब उसके सरेंडर करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Exit mobile version