Indore Love Jihad: इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ लव जिहाद और हिंदू युवतियों को देह व्यापार में शामिल करने की साजिश करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद से पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत फरार है. 6 दिन से उसका कोई पता नहीं चल सकता है. ऐसे में बाणगंगा पुलिस ने 19 जून की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर और ससुराल पर दबिश दी. अनवर कादरी के ठिकानों पर रात भर रेड चलती रही. अब इस मामले में CM डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बड़ा एक्शन लेने की बात कही है.
‘मैंने पुलिस को खुली छूट दी है’
इस मामले में CM मोहन यादव ने बिना कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम लेते हुए कहा- ‘मैंने पुलिस को उसे जल्द से जल्द खोजने के लिए कहा है. जो लोग अपराध करते हैं, उन्हें कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी. मैंने पुलिस को खुली छूट दी है. वे ऐसे अपराधियों के खिलाफ जो चाहें कर सकते हैं.’
‘अनवर कादरी जैसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा’
इस मामले में मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- ‘कादरी के सिमी से जुड़े होने की भी शिकायत मिल चुकी है. अनवर कादरी जैसे लोगों छोड़ा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ थानों में जमीन पर कब्जे और दादागिरी जैसे मामले भी दर्ज हैं. ऐसे लोगों को सरकार नहीं छोड़ेगी. कादरी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
अनवर कादरी की पार्षदी निरस्त होगी?
इस मामले में इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- ‘मैंने संभाग आयुक्त को पत्र लिखा है कि अनवर कादरी की पार्षदी निरस्त की जाए. लव जिहाद को प्रमोट करने वालों पर कार्रवाई होगी.’
मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का आरोप है. अनवर कादरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का खुलासा हुआ था. वही, लव जिहाद में पकड़े गए मुस्लिम युवकों ने भी फंडिंग की बात स्वीकार की है. इन सबके बाद जब पुलिस अनवर कादरी के घर दबिश देने पहुंची उससे पहले ही वह फरार हो गया.
