Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लव जिहाद फंडिंग का आरोपी पार्षद अनवर कादरी लंबे समय से फरार है. इस मामले में एक्शन लेते हुए अब पुलिस और प्रशासन ने अनवर कादरी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है. नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार अनवर कादरी को 8 सितंबर के पहले जिला न्यायालय में पेश होना होगा.
अनवर कादरी के नोटिस हर तरफ चस्पा
लव जिहाद फंडिंग केस में अनवर कादरी को पुलिस भगोड़ा घोषित कर चुकी है. 8 अगस्त की सुबह पुलिस ने अनवर को आखिरी अल्टीमेटम देते हुए सदर बाजार स्थित उसके घर और सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में 8 सितंबर के पहले कोर्ट में पेश होने की हिदायत दी गई है.
लंबे समय से अनवर कादरी फरार
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का आरोप हैं. बता दें कि कुछ महीनों पहले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का खुलासा हुआ था. वहीं, लव जिहाद केस में पकड़े गए मुस्लिम युवकों ने भी फंडिंग की बात स्वीकार की है. इन सबके बाद जब पुलिस अनवर कादरी के घर दबिश देने पहुंची उससे पहले ही वह फरार हो गया.
भोपाल ड्रग्स गिरोह मछली परिवार से जुड़े तार
फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का मछली परिवार के साथ कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मछली परिवार के कारोबार के पैसों का अनवर कादरी लव जिहाद और धर्मांतरण में इस्तेमाल करता था. जांच एजेंसियां विदेशों से फंडिंग की भी जांच कर रही हैं. हालांकि अब तक सीधे तौर पर मछली परिवार के लिंक लव जिहाद से जुड़ने की जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस की जांच में सामने आई एकाउंट डिटेल कई राज खोल सकती है.
