Indore Love Jihad: इंदौर लव जिहाद मामले में एक और FIR दर्ज हुई है. शूटिंग एकेडमी की आड़ में महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपी मोहसिन खान और उसके दो दोस्तों पर गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में अब तक की पांचवीं FIR दर्ज हुई है.
‘मुझे 15 दिन कैद करके भूखा-प्यासा रखा’
पीड़िता ने इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस थाने में मोहसिन और उसके दो दोस्तों फैजान और इरफान के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया. मोहसिन अभी जेल में है और 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर है. पीड़िता ने बताया कि जिस समय के उसके साथ दुष्कर्म किया गया, उस समय नाबालिग थी. उसने आगे कहा कि मैं घरेलू कार्य करती थी. पिताजी का देहांत हो जाने के कारण में घर में आर्थिक तंगी थी. मेरे करीबी ने मोहसिन के फ्लैट पर सफाई और घरेलू कार्य के लिए कहा. इस दौरान वह मुझ पर अश्लील कमेंट किया करता था.
पीड़िता ने आगे बताया कि फैजान और इमरान अक्सर मोहसिन से मिलने आया करते थे. दोनों मुझे बैड टच करते थे. मोहसिन पर आरोप लगाया कि वो नए कपड़े देता था और अपने सामने ही बदलने के लिए कहता था. नाबालिग ने बताया कि साल 2020 के समय लॉकडाउन में मोहसिन ने मुझे घर बुलाया. 15 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और तीनों ने गैंगरेप किया.
ये भी पढ़ें: Mauganj: अवैध खनन को लेकर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, क्रेशर संचालक पर लगाया 10 करोड़ रुपये का जुर्माना
मोहसिन की हुई थी पिटाई
पिछले कई दिनों से पीड़िताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें आरोपी मोहसिन दिखाई दे रहा है. पीड़िताओं के परिजनों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इन्हीं वीडियो के आधार पर मोहसिन की पहचान की और उसकी शूटिंग एकेडमी पहुंच गए. लेकिन वह एकेडमी में नहीं मिला. बाद में पता चला कि वह खजराना में छुपा हुआ है. जब वह मिला तो रिश्तेदारों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसका मोबाइल छुड़ा लिया. मोबाइल में अश्लील व्हाट्स एप चैट्स और वीडियो देखकर उसकी पिटाई कर दी.
