Vistaar NEWS

Indore Love Jihad: डेटिंग एप से लड़कियों को फंसाता था मोहसिन, पुलिस ने इमरान की पिस्टल जब्त की

Accused Mohsin (file photo)

आरोपी मोहसिन (फाइल तस्वीर)

Indore Love Jihad: लव जिहाद और लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हर रोज कोई ना कोई खुलासा हो रहा है. आरोपी मोहसिन ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि डेटिंग एप के जरिए वह लड़कियों को फंसाता था. फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करके लड़कियों को ब्लैकमेल करता था और दुष्कर्म किया करता था. उसने पुलिस को बताया कि पहली बार फैजान से मुलाकात शूटिंग एकेडमी की जिम में हुई थी. वहीं फैजान ने कबूल किया की मोहसिन शूटिंग एकेडमी में हिंदु युवतियों के साथ बैड टच किया करता था. वहीं मोहसिन के भाई इमरान से पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली है.

तंत्र-मंत्र से लड़कियों को फंसाते थे

लव जिहाद के मामले में आरोपी मोहसिन पर 7वीं FIR दर्ज हुई है. उस पर आरोप लगाया गया है कि मोहसिन हिंदु युवती का वशीकरण करता था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी के पीरबाबा हिंदु युवतियां को इत्र से नहलाता था. तंत्र-मंत्र के करता था और कहता था कि इससे जिन्न खुश होगा और नोटों की बारिश होगी. पीड़िता ने आगे कहा कि दुल्हन जैसे सजने और संवरने के लिए कहा जाता था ताकि जिन्न खुश हो.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कौमार्य (वर्जिनिटी टेस्ट) परीक्षण करने के लिए कहा जाता था. मोहसिन, तांत्रिक बाबा से संबंध बनाने के लिए कहता था.

ये भी पढ़ें: कर्ली टेल्स की कामिया जानी ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, फोटो शेयर कर बताया अपना एक्सपीरियंस

आरोपी मोहसिन की एकेडमी अवैध

इंदौर नगर निगम ने आरोपी मोहसिन की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी को अवैध करार दिया है. एकेडमी की बिल्डिंग के बाहर अतिक्रमण का नोटिस लगाया गया है. मोहसिन पर आरोप है कि जिस जगह एकेडमी बनाई गई है, उसे बनाने की अनुमति नहीं ली गई थी.

Exit mobile version