Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में सनसनीखेज वारदात! कार से मिला पुजारी का शव, सिर में लगी थी गोली, पुलिस जांच में जुटी

indore mahalaxmi nagar priest body found in car shot dead

इंदौर: कार से मिला पुजारी का शव

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. महालक्ष्मी नगर इलाके में एक कार से मंगलवार (27 जनवरी) को पुजारी का शव मिला. ऐसा बताया जा रहा है कि कार का दरवाजा अंदर से लॉक थी. पुलिस ने कांच तोड़कर दरवाजा खोला. घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है, मामले की जांच जारी है.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

खजराना पुलिस को सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर के एक सूनसान इलाके में एक कार खड़ी है. इसमें एक शव है. पुलिस ने तहकीकात में पाया कि शव एक मंदिर के पुजारी सतीश शर्मा (36 साल) का है. पुजारी के सिर में गोली लगी हुई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: MPPSC प्री-2026 में बदला सामान्य अभिरुचि पेपर, चिकित्सा अधिकारी भर्ती के 1832 पदों पर होंगे इंटरव्यू, सिलेबस जारी

लड़की से दोस्ती, परिवार में तनाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुजारी सतीश शर्मा की एक लड़की से दोस्ती थी. इसकी वजह से परिवार में तनाव रहता था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को भी पुजारी की लड़की से बात हुई थी. पुलिस का कहना है कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं लड़की ब्लैकमेल तो नहीं कर रही थी.

Exit mobile version