Vistaar NEWS

Indore News: इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – ‘ब्रिज बन गए, पर सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’

Pushyamitra Bhargav

महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Indore News: इंदौर शहर की सर्विस रोडों की बदहाल स्थिति पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को मेट्रो अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. लवकुश चौराहे से अरविंदो रोड और बापट चौराहे तक निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव के साथ विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे.

महापौर ने जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले सर्विस रोड ठीक करनी चाहिए थी, लोग कैसे आएंगे-जाएंगे? जब ब्रिज बन गए हैं तो सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं बनी? बारिश को रुके 20 दिन हो गए हैं, कम से कम एक किलोमीटर सड़क तो बन जानी चाहिए थी.

महापौर ने अधिकारियों से सवाल किया कि आपके रहते यह स्थिति कैसे बनी? कौन-सी कंसल्टेंसी है जो सड़क की योजना तक नहीं बना सकी. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द से जल्द सर्विस रोड को दुरुस्त किया जाए.

बड़ा गणपति चौराहा पर लंबे समय तक बाधित रहेगा ट्रैफिक

शहर के बड़ा गणपति चौराहा पर विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है. इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) यहां करीब 23.5 करोड़ रुपए की लागत से फ्लायओवर का निर्माण करवा रहा है. निर्माण शुरू होने से पहले नगर निगम को नर्मदा ड्रेनेज लाइनों को स्थानांतरित करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए प्राधिकरण द्वारा निगम को 3 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की जा चुकी है और कुल 8 से 9 करोड़ रुपए तक की राशि इस कार्य पर खर्च की जाएगी.

ये भी पढे़ं- लव जिहाद फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी की पार्षदी गई, 5 वर्ष के लिए किया गया अयोग्य घोषित

इसी क्षेत्र में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन भी प्रस्तावित है. स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने इसके खिलाफ आपत्ति जताई थी, लेकिन मेट्रो कॉर्पोरेशन का कहना है कि काम पूरी तरह जमीन के भीतर होगा, जिससे ऊपर की सतह पर कोई दिक्कत नहीं आएगी. हालांकि, फ्लायओवर और मेट्रो दोनों प्रोजेक्ट एक साथ चलने से बड़ा गणपति चौराहा लंबे समय तक यातायात अव्यवस्था का सामना करेगा.

Exit mobile version