Vistaar NEWS

इंदौरवासी ध्यान दें… 10 दिन पूरी तरह बंद रहेगी मेट्रो, जानें तारीख और कारण

Indore Metro

इंदौर मेट्रो

Indore Metro News: इंदौरवासियों के लिए बेहद जरूरी खबर है. यहां 10 दिनों के लिए मेट्रो पूरी तरह बंद रहेगी. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल निगम (MPMRCL) द्वारा यह जानकारी दी गई है कि 15 जनवरी से 25 जनवरी तक मेट्रो सेवा बंद रहेगी. इस दौरान सभी 16 स्टेशनों पर सिस्टम टेस्ट और कमीशनिंग के लिए ट्रायल किया जाएगा. MPMRCL द्वारा यह मेगा ब्लॉक इसलिए किया गया है ताकि मार्च तक प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन शुरू हो सके. यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

15 जनवरी से 25 जनवरी तक इंदौर मेट्रो बंद

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के अधिकारियों ने बताया कि 15 जनवरी से 25 जनवरी तक इंदौर मेट्रो पूरी तरह बंद रहेगी. दरअसल, मेट्रो के मौजूदा चालू हिस्से को बचे हुए कॉरिडोर से जोड़ने के लिए यह तकनीकी ब्लॉक जरूरी है. ट्रायल के दौरान सिग्नलिंग सिस्टम, टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क, ट्रेन कंट्रोल, सेफ्टी सिस्टम और ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर के बीच समन्वय की जांच की जाएगी.

10 दिनों क्या-क्या टेस्ट होंगे?

10 दिनों के मेगा ब्लॉक के दौरान कई टेस्ट किए जाएंगे. इस दौरान ट्रेनों की गति, ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, आपातकालीन संचार व्यवस्था और प्लेटफॉर्म सुरक्षा उपकरणों की जांच की जाएगी. साथ ही साथ ट्रेन और कंट्रोल रूम के बीच रियल टाइम कम्युनिकेशन की टेस्टिंग भी होगी. च्च प्राथमिकता है और बिना पूर्ण परीक्षण के व्यावसायिक संचालन शुरू नहीं किया जाएगा।

मार्च में शुरू होगा नियमित संचालन

जानकारी के मुताबिक इस साल मार्च के महीने में इंदौर मेट्रो का प्राथमिक कॉरिडोर पूरी तरह से इंदौरवासियों के लिए शुरू करने की योजना है. इसको शुरू करने से पहले सभी स्टेशनों और ट्रैक पर व्यापक ट्रायल रन जरूरी है, जिससे किसी भी तरह की तकनीकी खामी को समय रहते दूर किया जा सके.

ये भी पढ़ें- Indore: इंदौर के पटेल ब्रिज के नीचे विधायक गोलू शुक्ला की बस में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सीमित रूट पर चल रही मेट्रो

बता दें कि इंदौर में वर्तमान में मेट्रो सीमित रूट पर चल रही है. 11 जनवरी से मेट्रो दिन में केवल एक ही फेरा कर रही है. वहीं, दोपहर 3 बजे गांधीनगर स्टेशन से रवाना होकर मेट्रो सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक जाती थी और करीब 3:25 बजे वापस लौटकर आती थी.

इस मेगा ब्लॉक के दौरान मेट्रो प्रशासन यात्रियों से वैकल्पिक साधन अपनाने की अपील की है.


Exit mobile version