Vistaar NEWS

‘फलाहार बना रही थी तो तेरी याद आई…’, इंदौर की लापता सोनम और सास की आखिरी बातचीत हुई वायरल

Raja Suryavanshi and Sonam Suryavanshi (file photo)

राजा सूर्यवंशी और सोनम सूर्यवंशी (फाइल तस्वीर)

Indore News: इंदौर के लापता कपल में से राजा रघुवंशी का शव सोमवार यानी 2 जून शिलॉन्ग की एक खाई से बरामद किया गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. जांच के लिए SIT का गठन भी किया गया है. वहीं राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है. मेघालय पुलिस ड्रोन से तलाशी कर रही है. राजा रघुवंशी की मां और सोनम के बीच बातचीत वायरल हुई है.

सोनम और सास के बीच हुई आखिरी बातचीत

सास- बेटा, तू कैसी है? मैं साबूदाना फलाहार बना रही थी तो तेरी याद आई गई कि आज तो मेरी बहू की ग्यारस है. उपवास किया है ना?

सोनम रघुवंशी- हां मां, मैंने इन्हें साफ कह दिया था कि मैं घूमने-फिरने के चक्कर में अपनी ग्यारस नहीं तोड़ूंगी.

सास- बेटा, तू इतनी हांफ क्यों रही है? कुछ खा लेना, वहां उपवास का मिले तो.

सोनम रघुवंशी- मां, यहां कुछ भी ढंग का खाने-पीने को नहीं मिल रहा है. अभी एक जगह कॉफी पी तो ऐसा लगा ना जाने क्या ही पी रहे हैं.

सास- अभी तुम लोग कहां हो?

सोनम रघुवंशी- मां, ये घूमने जंगल में ले आए हैं. यहां खूब खड़ी और कठिन चढ़ाई है.

सास- तो तुम लोग वहां क्या देखने गए हो, नीचे से ही देख लेते.

सोनम रघुवंशी- हम झरना देखने गए थे.

सास- सांस फूल रही है ना.

सोनम रघुवंशी- हां, दम फूल रहा है, आपसे बाद में बात करती हूं.

सास- हां बेटा, तुम्हारा फोन लग गया, अब हम निश्चिंत हैं. तू उपवास का कुछ खा लेना.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी केस में हत्या का मामला दर्ज, जहां मिला था इंदौर के कारोबारी का शव, वहां से क्या-क्या बरामद हुआ?

अब तक क्या-क्या हुआ?

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. शिलॉन्ग तक सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले इंदौर से बेंगलुरु गए, फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी पहुंचे. 20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए.

इसके बाद 23 मई को शिलॉन्ग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कई संपर्क नहीं हुआ. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली थी. परिवार ने बताया कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी.

Exit mobile version