Vistaar NEWS

लापता श्रद्धा तिवारी ने रचाई शादी, 7 दिनों बाद अचानक खुद पहुंची थाने, पिता ने रखा था 51 हजार का इनाम

Missing Shraddha Tiwari(File Photo)

लापता श्रद्धा तिवारी(File Photo)

Missing Shraddha Tiwari Case Update: इंदौर से मिसिंग अर्चना तिवारी के बाद अब गायब हुई श्रद्धा तिवारी 7 दिनों बाद वापस लौट आई है. श्रद्धा तिवारी ने शादी भी रचा ली है. वह खुद अचनाक 29 अगस्त की सुबह-सुबह अपने पति के साथ थाने पहुंची. श्रद्धा के पिता ने उसकी जानकारी देने वाले पर 51 हजार रुपए का इनाम रखा था.

पति के साथ थाने पहुंची श्रद्धा तिवारी

इंदौर के MIG थाना क्षेत्र में रहने वाली श्रद्धा तिवारी 7 दिनों से लापता थी. वह घर से अचानक माता-पिता से लड़ाई के बाद निकली थी. श्रद्धा न तो अपने साथ अपना मोबाइल फोन ले गई थी और न ही कोई पैसे ले गई थी. उसकी तलाश के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नई रणनीति भी बनाई थी.

इस बीच वह शादी करके लौट आई है. शुक्रवार सुबह-सुबह श्रद्धा अपने पति के साथ अचनाक थाने पहुंची.

करणदीप सिंह के साथ की शादी

जानकारी के मुताबिक श्रद्धा ने कॉलेज के लड़के करणदीप सिंह से शादी की है. करण कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और प्रेम प्रसंग में थे. करणदीप इंदौर के पालदा का रहने वाला है. श्रद्धा इंदौर से रतलाम के लिए रवाना हुई थी.

पिता ने रखा था 51 हजार का इनाम

श्रद्धा तिवारी के पिता ने उसकी जानकारी देने वाले पर 51 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- कौन है मनीष, जिसके साथ पंजाब में MP की निकिता ने रचाई शादी? 10 दिन से थी लापता

घर पर मोबाइल छोड़कर गई थी श्रद्धा

23 अगस्त को श्रद्धा की माता-पिता से किसी बात पर झगड़े के बाद घर से निकली थी. हैरान करने वाली बात यह थी कि वह न तो अपना फोन लेकर गई थी और न ही घर से कोई पैसे. उसकी वापसी के लिए घरवालों ने टोटका अपनाते हुए घर के मेन गेट पर उसकी उल्टी तस्वीर भी लटकाई थी.

Exit mobile version