Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. द्वारकापुरी पुलिस थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में मां ने अपनी 8 महीने की बच्ची को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला. पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी मां का कहना है कि सास-ससुर झगड़ते रहते थे. मुझे बच्ची गोद में लेने नहीं देते थे.
क्या है पूरा मामला?
बुधवार यानी 4 जून को द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में 8 महीने की मायरा घर से गायब हो गई. घर वाले और आस-पड़ोस के लोग उसे ढूंढने में जुट गए. टंकी के ढक्कन पर जाकर मां खड़ी हो गई. शोर मचाने लगी कि बच्ची गायब हो गई. जब उससे टंकी के ढक्कन से हटने के लिए कहा गया तो हटने को तैयार नहीं हुई. जब जबरदस्त उसे हटाया गया तो बच्ची उसमें मरी हुई मिली.
इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. शक की सुई बच्ची की मां वर्षा पर गई. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सास-ससुर दिनभर झगड़ते रहते थे. उसने आगे बताया कि सास बच्ची को गोद में नहीं देती थी.
ये भी पढ़ें: MP Covid-19 Case: कोरोना के 8 नए मरीज आए सामने, भोपाल और इंदौर के बाद ग्वालियर में मिला कोविड का पहला केस
मानसिक रूप से अस्वस्थ है महिला
बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है. वहीं सास ने आरोप लगाया है कि 7 दिन पहले भी बहू (आरोपी मां) ने बच्ची को जमीन पर पटक दिया था. द्वारकापुरी पुलिस थाना प्रभारी ने कहा कि वर्षा के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है. परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.
