MP News: भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. सीबीआई ने पटवा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. बीजेपी विधायक के खिलाफ एसबीआई समेत कई बैंकों में फर्जी खाते की जानकारी मिली है. 10 दिनों में दूसरी बार वारंट जारी किया गया है. इससे पहले 29 अगस्त को वारंट जारी किया गया था.
100 चेक बाउंस होने का मामला
एमपी-एमएलए कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दिया है कि सुरेंद्र पटवा को अदालत में पेश करें. बीजेपी विधायक के खिलाफ लगभग 100 के करीब चेक बाउंस के मामले जिला कोर्ट में लंबित हैं. कोर्ट में पेश ना होने पर 9 सितंबर को फिर से वारंट जारी किया गया है.
वारंट में इन धाराओं को जिक्र
बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ वारंट में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (ठगी), 409 और 120B (आपराधिक साजिश) लागू की गई है. कोर्ट ने 16 सितंबर तक पेश होने के लिए आदेश दिया है. इसके साथ ही कहा कि यदि पेश नहीं होते हैं तो बिना जमानत गिरफ्तार किया जाएगा.
भोजपुर से 4 बार के विधायक हैं
सुरेंद्र पटवा, रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 बार के विधायक हैं. पहला चुनाव साल 2008 में बीजेपी की टिकट से जीता था, तब से ही जीतते आ रहे हैं. बीजेपी विधायक पूर्व सीएम सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं.
