Vistaar NEWS

Indore: हनी सिंह के कार्यक्रम के लिए मांगा 50 लाख का टैक्स; इंदौर नगर निगम ने कहा- सिंगर के कॉन्सर्ट में 3.28 करोड़ के टिकट बिके

Indore Municipal Corporation demands 50 lakh tax for Honey Singh's concert.

इंदौर नगर निगम ने हनी सिंह के डेढ़ घंटे के कॉन्सर्ट के लिए 50 लाख का टैक्स मांगा.

Honey Singh Concert: इंदौर में सिंगर और रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए नगर निगम ने 50 लाख का टैक्स मांगा है. नगर निगम ने दावा किया है कि ‘यो यो हनी सिंह’ के कार्यक्रम में 3 करोड़ 28 लाख के टिकट बिके हैं. नगर निगम ने कार्यक्रम के आयोजकों से 50 लाख के टैक्स की मांग की. इतना ही नहीं टैक्स ना देने पर रविवार को नगर निगम की टीम आयोजन स्थल पहुंची. नगर निगम की टीम ने पूरा साउंड सिस्टम जब्त कर लिया. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.

डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में 10 गाने गए

रैपर यो यो हनी सिंह का इंदौर में कॉन्सर्ट हुआ. हनी सिंह ने सिर्फ डेढ़ घंटे में ही अपना कंन्सर्ट खत्म कर दिया. इस दौरान हनी सिंह ने डेढ़ घंटे में सिर्फ 10 गाने ही गाए. हनी सिंह के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और सिंगर के गाने पर झूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Weather Update: MP में बर्फीली हवाओं का असर कम होने से तापमान बढ़ा; रातें अभी भी ठंडी, होली के बाद बढ़ेगी गर्मी

पौने 8 लाख रुपये टैक्स जमा किया

कार्यक्रम के आयोजक टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड ने नगर निगम को करीब 7 लाख 85 हजार का टैक्स जमा किया है. लेकिन नगर निगम का कहना है कि यह काफी कम है. 50 लाख टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने आयोजकों को पत्र भई लिखा है. साथ ही कहा है कि अगर पूरा टैक्स नहीं मिला तो 7.85 लाख भी लौटा दिए जाएंगे.

कॉन्सर्ट रोकने के लिए महापौर को लिखा पत्र

हनी सिंह का कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही टैक्स को लेकर विवाद हो गया था. नगर निगम के अधिकारियों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पत्र भी लिखा था. महापौर से टैक्स ना देने पर कार्यक्रम को रोकने की बात कही थी. आयोजकों ने 7.85 लाख जमा करने के बाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

‘2500 रुपये तक के टिकट बिके’

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि कार्यक्रम में अलग-अलग श्रेणी में 2500 रुपये तक के टिकट भी बिके हैं. जिससे 3.28 करोड़ मिला है. लेकिन आयोजकों की नीयत में खोट है. इसलिए वो पूरा टैक्स नहीं चुका रहे हैं.

Exit mobile version