Vistaar NEWS

Indore: 5 सेकेंड में ध्वस्त हुई बिल्डिंग…. नगर निगम ने ब्लास्ट कर गिराया अवैध मकान

indore_makaan

इंदौर में ब्लास्ट से मकान ध्वस्त

Indore: मध्य प्रदेश की ‘आर्थिक राजधानी’ इंदौर में नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन के अमले ने विस्फोट कर एक अवैध मकान को गिराया. इस दौरान विस्फोटक विशेषज्ञ और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. मकान मालिक ने अनुमति नहीं होने के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर भवन का निर्माण जारी रखा था.

बम लगाकर गिरा दी अवैध बिल्डिंग

इंदौर नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पीयू-4 में सी21 मॉल के पीछे एक अवैध भवन को विस्फोट से उड़ा दिया. निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे की देखरेख में यह कार्रवाई हुई. भवन की अनुमति 2024 में खत्म हो चुकी थी फिर भी मालिक ने नियम तोड़कर निर्माण जारी रखा. नाले के किनारे होने से इसे मशीनों से तोड़ना मुश्किल था इसलिए ब्लास्ट किया गया.

मालिक ने नियमों को ताक पर रखा

जानकारी के मुताबिक इस भवन की निर्माण अनुमति साल 2024 में समाप्त हो गई थी. इसके बाद भी भवन मालिक ने नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य जारी रखा. नगर निगम ने पहले भी इस भवन के कुछ हिस्सों को तोड़ने की कार्रवाई की थी.

क्यों नगर निगम ने किया ब्लास्ट?

यह भवन नाले के किनारे बना हुआ था इसलिए मशीनों और कर्मचारियों की मदद से इसे पूरी तरह गिराना बेहद कठिन हो रहा था. ऐसे में निगम ने ब्लास्ट कर इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया. यह कार्रवाई अवैध निर्माण पर सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- देवी अहिल्याबाई की तस्वीर और 50% चांदी… PM मोदी ने जारी किया देश का पहला 300 रुपए का सिक्का, जानें इसमें क्या है खास

नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार के गैरकानूनी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी ही कार्रवाई अवैध निर्माणों पर जारी रहेगी.

Exit mobile version