Vistaar NEWS

न्यू ईयर के जश्न के लिए इंदौर पूरी तरह तैयार, 30 हजार तक मिल रहे पार्टी पैकेज, पुलिस भी रहेगी मुस्तैद

New Year 2025

New Year 2025

Indore New Year Planning: नए साल के स्वागत के जश्न की तैयारियां पूरी दुनिया में की जा रही है. ऐसे में इंदौर भी इसमें कही पीछे नहीं है. यहां 100 से अधिक स्थानों पर पार्टियां किए जाने की तैयारी है तो वही तकरीबन 150 डीजे लोगों को नचाने के लिए भी तैयार है. होटल, रेस्टॉरेंट, पब, क्लब संचालकों ने लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के सेलिब्रेशन रखा है तो शहर के युवा भी नए साल का अपने अंदाज में स्वागत करने को तैयार है लेकिन इस बीच पुलिस की भी अपनी तैयारी कर रखी है. पुलिस ने लोगों के लिए संदेश जारी कर कहा है कि वे उनके खास मेहमान बनने से बचें. वहीं, आबकारी विभाग ने भी 12 बजे तक सभी पार्टियां बंद करवाने की योजना बनाई है.

30 हजार रुपये तक का पैकेज

31 दिसंबर की रात को जश्न मनाने के लिए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 1000 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक के पार्टी पैकेज बनाए गए है. बड़े होटल्स के पैकेज महंगे है तो वह छोटी जगहों के पैकेज सस्ते है. एफ बार (फैशन टीवी) संचालक संस्तुति मिश्रा प्राइस ऐसे रखे गए है, जिसे हर व्यक्ति अपने स्तर पर अफोर्ड कर सकता है. हर किसी ने अपने स्तर पर तैयारी की है. शेफ ललित नागर ने बताया कि हर जगह पर पार्टी होगी जिसमें शराब का भरपूर सेवन होगा लेकिन खाने पीने के लिए मशहूर इंदौर में लोगों के खाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. नए साल के इस जश्न में लोगों को कई तरह की नई डिशेस खाने को मिलेगी.

नए साल के जश्न को लेकर शहर के युवा खासे उत्साहित हैं. अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के तो प्लान हैं ही साथ ही नए साल के रेजोल्यूशन भी लेने की योजनाएं हैं. पुराने साल की अच्छी-बुरी यादें भुलाकर लोग नए साल में आगे बढ़ना चाहते है.

’12 बजे सभी को पार्टी बंद करना होगी’

नए साल की पार्टी के लिए 5 स्थानों पर आबकारी विभाग से विशेष लाइसेंस लिया गया है. इसके अलावा शहर में 100 बार, ओबी और क्लब भी हैं, जिनमें से अधिकतर स्थानों पर पार्टी का आयोजन होगा. वहीं शहर के 60 होटल भी है, जिनके पास बार के लाइसेंस हैं. आबकारी अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि जहां भी पार्टी का आयोजन किया जाएगा, वहां आबकारी विभाग अपनी टीम तैयार की है, जो शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करेगी. आबकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है 12 बजे सभी को पार्टी बंद करना होगी.

पुलिस ने दी लोगों नसीहत

एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि खूब पार्टी करें, लेकिन ड्रिंक एंड ड्राइव न करें, लड़ाई झगड़े और विवाद न करें. स्टंटबाजी न करें जो भी नियम तोड़ेगा, उसके लिए सड़क पर पुलिस मौजूद रहेगी. पुलिस ने हर थाना क्षेत्र के 6 चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं, वही बड़े थाना क्षेत्र में 8 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. ऐसे रास्ते जहां सामान्य दिनों में पुलिस की चेकिंग नहीं रहती, वहां भी 31 दिसंबर को चेकिंग लगाई जाएगी.

इसके अलावा इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगो के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने पोस्टर और फ्लायर जारी कर लोगों को समझाइश दी है कि कोशिश करें आप हमारे मेहमान न बनें. यह संदेश ट्रैफिक पुलिस ने “सिर्फ खास मेहमानों के लिए दिया है, आप आयेंगे वाहन से, लेकिन जायेंगे पैदल.

ये भी पढ़ें: क्या दिग्विजय सिंह की बयानबाजी के पीछे राज्यसभा सीट है बड़ी वजह? कांग्रेस इन चेहरों पर लगा सकती है दांव

अब ये भी जान लीजिए

न्यू ईयर इवनिंग में कौन है पुलिस के खास मेहमान

1. नशे में वाहन चलाने वाले

2. तेज या लापरवाही से वाहन चलाने वाले

3. स्टंटबाजी कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले

पुलिस की इस मेहमान नवाजी का समय 31 दिसंबर की पूरी रात रहेगी और इसका स्थान नजदीकी पुलिस थाना रहेगा

Exit mobile version