Indore News: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के समाप्त होने के अगले ही दिन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिन्दू युवा सम्मेलन में हजारों लोगों को संबोधित करने इंदौर पहुंचे. यहां 100 करोड़ हिंदुओं में से 1 करोड़ हिंदुओं को कट्टर बनने की जरूरत है, जो हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करे.
“भारत में रहने वाला मुसलमान और ईसाई भी हिंदू है…” जिहादियों पर भड़के बाबा बागेश्वर@bageshwardham #BageshwarBaba #BageshwarDhamSarkar #bageshwardham #indore #yuvahindusammelan #VistaarNews @anchorviveks pic.twitter.com/I3I11zcHPF
— Vistaar News (@VistaarNews) November 30, 2024
हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमान और ईसाई भी हिंदू- बाबा बागेश्वर
हिंदू एकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम केन्द्र धरा के बिंदु है हम हिन्दू है हम हिन्दू है. हिंदू का मतलब हिंद महासागर के पास रहने वाले सब हिंदू हैं. हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमान और ईसाई भी हिंदू ही हैं. वो बात अलग है कि वो अब मानते नहीं. अंग्रेजो और मुगलों ने जातिवाद के नाम पर हिंदुओं को तोड़ने का काम किया था.
ये भी पढ़ें: कैलाश मकवाना ने नए डीजीपी का संभाला प्रभार, डीजीपी सुधीर सक्सेना को विदाई परेड में बेटी सोनाक्षी ने दी सलामी
‘देश को बांग्लादेश बनाने से रोकना है’
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि देश को बांग्लादेश बनने से बचाना है तो हिंदुओं को एक होना होगा. हम भूल गए तो हम कम हो गए, हम अलग हो गए तो हम कम हो गए. एचआई मतलब 3 बात है इंटेलिजेंट हिंदू होना चाहिए, हिंदू यूनिटी में होना चाहिए, बिजनेस मेन हिंदू होना चाहिए. लोग कहते है हम हिन्दू-मुसलमान करते हैं लेकिन हम तो सिर्फ हिंदू-हिंदू करते हैं. हिंदू उद्योगपति प्रण ले कि सिर्फ हिन्दू को ही काम देंगे, मुस्लिम देशों में यही नियम है. हिंदुओं को जगह-जगह प्रदर्शन कर बांग्लादेश का विरोध करना चाहिए. जल्द ही इंदौर में भी निकालेंगे पदयात्रा.
9 दिनों की हिंदू एकता पदपात्रा की थी
इससे पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण ‘शास्त्री’ ने 9 दिनों की हिंदू एकता पदयात्रा की थी. छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से ओरछा तक 120 किमी की यात्रा की थी. इस यात्रा में अलग-अलग स्थानों पर पड़ाव रहे. इन पड़ावों पर देश भर से अलग-अलग क्षेत्रों के प्रसिद्ध नेता-अभिनेता, साधु-संत शामिल हुए. इस यात्रा को उम्मीद से अधिक समर्थन मिला. इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.