Vistaar NEWS

Indore News: एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला, महिला गार्ड समेत डॉक्टर्स घायल, मचा बवाल

indore news

इंदौर में डॉक्टरों से मारपीट

Indore News:  इंदौर शहर में एक बार फिर डॉक्टरों पर हमला हुआ है. घटना एमवाय अस्पताल की है, जहां एक बार फिर से डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं.  अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के परिजनों ने बेड को लेकर पहले डॉक्टरों से बहस की. इसके बाद डॉक्टर्स और गार्ड के साथ मारपीट भी की. इस हमले में महिला सिक्योरिटी गार्ड और महिला डॉक्टर घायल हुई हैं. घटना सामने आने के बाद  जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल के मेन गेट पर जमकर विरोध कर रहे हैं.

एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला

घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे की है.  3 साल के शिवांश को तेज बुखार था. ऐसे में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.  शिवांश को न्यू चेस्ट वार्ड में भर्ती किया गया था. यहां मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से एक बेड पर दो-दो बच्चों को रखा गया था. इस पर शिवांश के परिजनों ने आपत्ति जताई. आपत्ति को लेकर डॉक्टरों और परिजनों के बीच बहस होने लगी. बहस बढ़ी तो परिजन बाहर चले गए.

परिजनों ने की मारपीट

इसके बाद लौटकर कुछ लोगों के साथ आए और डॉक्टरों पर हमला कर दिया.  इस दौरान बीचबचाव करने आई महिला गार्ड को भी पीटा गया. मारपीट में महिला गार्ड के सिर पर 5 टांके आए है और वह एमवाय अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के मुताबिक हमले में  3 डॉक्टर और 2 गार्ड घायल हुए हैं.

जूनियर डॉक्टरों का विरोध

इस घटना को लेकर बुधवार सुबह जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध किया है. एमवाय अस्पताल के मेन गेट पर खड़े होकर डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी सुरक्षा की मांग की है.

ये भी पढ़ें- विजयपुर में वोटिंग के बीच पथराव, बूथ कैप्चरिंग का आरोप, नजरबंद हुए BJP-कांग्रेस प्रत्याशी

घटना के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे की है.  परिजनों बेड को लेकर बहस कर रहे थे.  समझाने की कोशिश करने के बावजूद वह सुन नहीं रहे थे. जब गार्ड और अटेंडर आए तो उनसे भी विवाद करने लगे. इसके बाद चेंबर में घुसकर डॉक्यूमेंट बिखेर दिए. साथ ही अपशब्द कहे और मारपीट की.

Exit mobile version