Vistaar NEWS

Indore: सेना की बेरछा फायरिंग रेंज में फटा बम, युवक की मौत

indore_mhow

महू में बड़ा हादसा

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आर्मी के फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा हो गया. यहां बम फटने से एक युवक की मौत हो गई. युवक आर्मी के प्रतिबंधित क्षेत्र में लकड़ी बीनने चला गया था. इस दौरान उसने जमीन पर पड़े हुए बम को उठा लिया. बम ब्लास्ट होने से युवक की मौत हो गई.

बेरछा फायरिंग रेंज में फटा बम

घटना इंदौर जिले के महू की है. यहां आर्मी के बेरछा फायरिंग रेंज में युवक बिना अनुमति के लकड़ी बीनने के लिए परिसर के जंगल में पहुंच गया था. इस दौारन युवक को जमीन पर पड़ा बम दिखाई दिया. युवक ने बम को उठाने की कोशिश की, जिस कारण बम फट गया. ब्लास्ट में युवक की मौत हो गई.

प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचा था युवक

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि रेंज के चारों ओर सूचना बोर्ड लगाए हुए हैं. बावजूद इसके रहवासी सेना के फायरिंग रेंज में आकर बकरी चराते हैं या फिर लकड़ी बीनते हैं. इस कारण हादसा हो जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. केलोद निवासी किशन प्रजापति प्रतिबंधित क्षेत्र में लकड़ी बीनने के लिए पहुंचा था. इस दौरान हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- MP के CM मोहन यादव का दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी क्रेज, PM मोदी और शाह समेत स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल

जवानों को दी जाती है ट्रेनिंग

सेना के अधिकारी ने बताया कि बेरछा फायरिंग रेंज में सेना के जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है. यहां जवान बम फेंकने और फायरिंग करने जैसी तमाम ट्रेनिंग लेते हैं. ट्रेनिंग के दौरान कई बार फेंके गए बम नहीं फटते और वहीं पर रह जाते हैं. वहीं, फायरिंग रेंज के आस-पास के गांव वाले गोलियों से निकलने वाले तांबे और पीतल को बीनने के लिए भी रेंज में जाते हैं. ऐसे में कई बार ट्रेनिंग के दौरान नहीं फटने वाले बम उस समय फट जाते हैं और बड़ा हादसा हो जाता है. इससे पहले जुलाई 2024 में भी बकरी चराने पहुंचे एक युवक की बम फटने से मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में वायरल हुईं ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया का MP से है खास कनेक्शन, माता-पिता ने बताया कैसे अध्यात्म में बढ़ा रुझान

Exit mobile version