Vistaar NEWS

Indore: क्या आपके घर के पास है पंजाब नेशनल बैंक? इस ब्रांच को मिली बम से उड़ाने की धमकी

indore_bank

फाइल फोटो

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पंजाब नेशनल बैंक की एक ब्रांच को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गुरुवार सुबह-सुबह PNB की गांधी हॉल ब्रांच को बम से उड़ाने का धमकीभरा ई-मेल सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी मिलते ही बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही साइबर सेल की टीम भी जांच में जुट गई है.

पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी

मामला इंदौर जिले का है. यहां पंजाब नेशनल बैंक की गांधी हॉल ब्रांच को गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली. ब्रांच मैनेजर ने जैसे ही धमकीभरा ई-मेल देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.

दोपहर 2 बजे ब्लास्ट की धमकी

धमकीभरे ई-मेल में आरोपी ने बैंक को दोपहर 2 बजे रिमोट कंट्रोल से ब्लास्ट करने की बात कही है. इस ई-मेल की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

जांच में जुटी पुलिस

जैसे ही पुलिस को धमकीभरे ई-मेल की जानकारी मिली तो बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और ब्रांच ऑफिस के कोने-कोने की जांच शुरू की. इसके अलावा साइबर सेल की टीम भी ई-मेल के जरिए बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- हिंदू राष्ट्र को लेकर फिर Baba Bageshwar ने लगाई दहाड़, भीड़ में से छोटी बच्ची को बुलाकर झोले से दिया ये तोहफा

इंदौर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले भी इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी के मामले सामने आ चुके हैं. दो महीने पहले इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकालकर घर के लिए रवाना किया गया था. वहीं, जांच के दौरान स्कूल में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला था.

ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 से पहले इन फिल्मों में दिख चुका है जलियांवाला बाग नरसंहार का दर्द, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं मूवी

Exit mobile version