Vistaar NEWS

Indore News: EAG की बैठक में 23 देशों के 200 प्रतिनिधि शामिल हुए, कैलाश विजयवर्गीय बोले- भारत सभी देशों को अपना परिवार मानता है

EAG Group meeting begins in Indore, 200 delegates from 23 countries attend

EAG ग्रुप की बैठक, इंदौर

Indore News: इंदौर में 41वीं यूरोपियन ग्रुप (EAG) प्लेनरी बैठक का आज शुभारंभ हुआ. वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी शामिल हुए. भारतीय प्रतिनिधिमंडल के HOD विवेक अग्रवाल ने बैठक के उद्देश्यों को बताया.

भारत पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है- कैलाश विजयवर्गीय

मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर का इस बैठक के लिए चयन हमारे लिए गर्व का विषय है. इसके लिए उन्होंने भारत शासन को धन्यवाद दिया. विजयवर्गीय ने कहा कि भारत सनातन परंपरा वाला देश है. वसुधैव कुटुंबकम हमारी अवधारणा है और हम समुचे विश्व के सभी देशों को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी इस सनातन भावना को कारगर रूप दे रहे हैं. किसी भी देश में किसी भी परिस्थिति का संकट आता है तो भारत उसके साथ होता है.

ये भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबरी, मादा चीता ‘निर्वा’ ने 4 शावकों को दिया जन्म

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड संकट के दौरान भारत ने ना केवल सबसे पहले वैक्सीन बनाया बल्कि दुनिया के 100 देशों में हमारी वैक्सीन भी पहुंची. विजयवर्गीय ने कहा कि भारत धीरे-धीरे ताकतवर बन रहा है लेकिन हमारा यह बल विश्व शांति का प्रबल पक्षधर हैं. आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विश्व मंच पर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से एकजुट संघर्ष के लिए प्रतिबद्धता जाहिर कर रहा है.

5 दिनों तक चलेगा सम्मेलन

इसकी शुरुआत एक औपचारिक बैठक के साथ हुई. 25 नवंबर को रजिस्ट्रेशन, वर्किंग ग्रुप की बैठकें और डिनर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. 26 नवंबर को दिन भर अलग-अलग विषयों पर बैठकें होगी. 27 नवंबर को मांडू भ्रमण कराया जाएगा. 28 नवंबर को आखिरी सेशन होगा. इस दिन औपचारिक प्लेनरी सत्र, ग्रुप फोटो और अवॉर्ड सेरेमनी होगी.

इस बैठक में क्या खास है?

यूरेशियन ग्रुप (EAG) एक रीजनल संगठन है, जो मुख्य रूप से मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण जैसे मुद्दों से निपटने के लिए काम करता है.इस प्लेनरी में 23 देशों के करीब 200 प्रतिनिधियों की उपस्थिति इस आयोजन की गंभीरता को दर्शाती है. बैठक के लिए इंदौर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कई क्षेत्रों में रंग रोगन किया गया है और खूबसूरत लाइटिंग की गई है.

Exit mobile version