Vistaar NEWS

महू हिंसा मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की, NSA के तहत होगी कार्रवाई

FIR registered against 13 accused in Mhow violence case

महू हिंसा मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Mhow Violence: रविवार देर रात मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में भारतीय टीम के ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद हिंसा भड़क गई. इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिला कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत होगी कार्रवाई

पुलिस ने हिंसा मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की. कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने आगे कहा कि घटना की विस्तृत जांच कराई जा रही है. किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. अभी तक 13 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. कुछ के विरुद्ध NSA के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अपवाह पर ध्यान ना दें.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने माधव नेशनल पार्क में पन्ना से लाई गई बाघिन छोड़ी, 9 टाइगर रिजर्व वाला मध्य प्रदेश एकमात्र राज्य बना

क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात

वर्तमान समय में महू में पूरी स्थिति सामान्य है. क्विक रिस्पॉन्स टीम को तैनात किया गया है. मार्केट चौक, बत्तख मोहल्ला, धानमंडी और पत्ती बाजार में पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है.

पथराव के बाद आगजनी

भारत के चैंपियन बनने पर इंदौर में जुलूस निकाला गया. जैसे ही जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार सहित अन्य इलाकों से गुजरा, तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जुलूस पर पथराव कर दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. एक-दूसरे पर पेट्रोल बम फेंके गए और कई गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच, हादसे में कई नेता घायल

दुकानों और वाहनों को किया आग के हवाले

महू में जैसे ही जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा. इस दौरान विशेष वर्ग के लोग इकट्ठा हो गए और धरना देने लगे. तभी जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव कर दिया गया. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. तभी गुस्साई भीड़ ने मौके पर मौजूद गाड़ियों मे आग लगा दी. साथ ही कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया.

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज


महू में हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज की. साथ ही आंसूगैस के गोले भी छोड़े. इलाके में बिगड़ते माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Exit mobile version