Vistaar NEWS

Indore News: OLX पर सामान बेचने आई लड़की को फंसाया, पहले दोस्ती फिर किया रेप, 10 लाख भी ऐंठे

In Indore, a miscreant raped a girl and looted 10 lakh rupees

विजयनगर पुलिस स्टेशन, इंदौर (फाइल फोटो)

Indore News: बदमाश अपराध करने के लिए रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इस बार एक बदमाश ने ओएलएक्स(OLX) का सहारा लिया है. इंदौर में बदमाश ने ओएलएक्स(OLX)के जरिए पहले तो एक युवती को अपनी बातों में फंसाया फिर उसके साथ दुष्कर्म भी किया. इसके साथ ही आरोपी ने युवती से लाखों रुपये भी लूट लिए.

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के लिंबोदी में रहने वाली एक युवती ओएलएक्स(OLX) साइट पर कुछ खोज रही थी. अपने मनचाहे सामान की तलाश में उसकी पहचान इंद्रकुमार के नाम से हुई. इंद्रकुमार इंदौर के स्कीम नंबर 134 का रहने वाला है. दोनों के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए गए. इसके बाद दोनों के बीच लगातार बात होने लगी.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में नहीं थम रहे डिजिटल अरेस्ट के मामले, डॉक्टर को 3 दिन तक बंधक बनाकर लूटे 21 लाख रुपए

दोनों के बीच की बातें दोस्ती में बदल गई. बदमाश ने युवती को भरोसे में ले लिया. इसी बीच युवती को शहर के होटल वाओ में लेकर गया. जहां बदमाश ने युवती के दुष्कर्म किया.

युवती से लूटे 10 लाख रुपये

युवती आईटी कंपनी में जॉब करती है. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि बदमाश ने उससे 8 से 10 लाख रुपये ठगे हैं. अलग-अलग मौकों पर बदमाश ने पैसे ठगे. विजय नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है.

क्या है ओएलएक्स (OLX)?

ओएलएक्स (OLX) एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक और विक्रेता सामान बेचने और खरीदने के लिए आते हैं. यहां पुराना सामान बेचा और खरीदा जाता है. ये अमेरिका की कंपनी है जो ग्राहकों और विक्रेता को सीधे व्यापार की सहूलियत देती है.

Exit mobile version