Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिला स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी दान राशि की गिनती जारी रही. कड़ी सुरक्षा के बीच आज भी दान पेटी खोलकर प्राप्त की गई दान राशि की गिनती जा रही. इस दौरान दान पेटी सिर्फ नोट और सिक्के नहीं, बल्कि गहने और विदेशी मुद्राएं भी बाहर आईं.
खजराना गणेश मंदिर में दान राशि की गिनती
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दान पेटी खोलने का सिलसिला चौथे दिन भी लगातार जारी है. 9 दिसंबर से दान पेटियां खोलकर दान राशि गिनने की प्रक्रिया शुरू आज भी जारी है. मंदिर में मौजूद 43 दान पेटियों को खोला जाना है. इनमें से अब तक 35 पेटियां खोली जा चुकी हैं. इन पेटियों से प्राप्त राशि का आंकड़ा 75 लाख 88 हजार रुपए तक पहुंच चुका है.
सोने-चांदी के जेवरात और विदेशी मुद्राएं
इन दान पेटियों में से केवल वर्तमान में चलने वाले नोट ही नहीं, बल्कि सोने-चांदी के जेवरात, स्मार्ट वॉच, चांदी की गिन्नी, विदेशी मुद्राएं और पुराने 2000 और 500 रुपए के नोट भी मिले हैं. मंदिर प्रबंधन समिति को उम्मीद है कि इस बार दान की कुल राशि डेढ़ करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की दान राशि शामिल है.
ये भी पढ़ें- Gwalior News: ढाबे पर नर्सिंग छात्र दे रहे प्रैक्टिकल एग्जाम, VIDEO वायरल
वहीं, इसी के साथ दान पेटियों से भगवान गणेश के प्रार्थना पत्र और मन्नतों के पत्र भी मिले हैं, जो भक्तों की श्रद्धा और आस्था को दर्शाते हैं. दान राशि की गिनती की प्रक्रिया के दौरान पूरी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है और CCTV के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में ही राशि की गिनती की जा रही है. यह दान राशि मंदिर के विकास, धार्मिक गतिविधियों और सेवा कार्यों में उपयोग की जाती है. हर तीन महीने में इन दान पेटियों को खोला जाता है.
किस दिन निकली कितनी राशि
दान पेटियों से पहले दिन 43 लाख 88 हजार रुपए, दूसरे दिन 10 लाख रुपए और तीसरे दिन 25 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है, जिसे बैंक में जमा कर दिया गया है.