Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में MPPSC अभ्यर्थी अपनी मांगों के लिए भूखे-प्यासे और कड़ाके की ठंड होने के बाद भी डटे हुए हैं. आज तीसरे दिन भी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर युवाओं का प्रदर्शन जारी है. मौके पर पुलिस बल भी तैनात है.
MPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
इंदौर में MPPSC अभ्यर्थी बुधवार सुबह 10 बजे से अपनी मांगों को लेकर धरने के लिए निकले थे. बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह धरना शुक्रवार को भी जारी है. कड़ाके की ठंड होने के बाद भी अभ्यर्थियों ने बुधवार और गुरुवार की रात धरना देते हुए निकाल दी.
शुक्रवार को अनूठा प्रदर्शन
शुक्रवार को MPPSC अभ्यर्थियों ने अनूठा प्रदर्शन किया. उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश लाल मेहरा को प्रतीकात्मक चूड़ियां भेंट की. साथ ही आयोग के कंकाल को फांसी दी और ‘राम नाम सत्य है’ के नारे लगाए. धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को समर्थन देने के लिए सैकड़ों की संख्या में और भी छात्र पहुंचे हुए हैं. साथ ही जयस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल
MPPSC अभ्यर्थियों ने उनकी मांगों को लेकर अमरण भूख हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं, इस बीच धरना दे रहे अभ्यर्थियों को प्रशासन द्वारा धमकी देने की बात भी सामने आई है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें धरना खत्म करने के लिए धमकी दी गई है. अधिकारियों ने कोचिंग तोड़ने और लाइब्रेरी सील करने की धमकी दी है.
हनुमान चालीसा का पाठ
गुरुवार को MPPSC के बाहर अभ्यर्थियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने MPPSC अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए अखंड रामायण का पाठ भी किया.
अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे MP PCC चीफ जीतू पटवारी
गुरुवार शाम को धरना पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने के लिए MP PCC चीफ जीतू पटवारी धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा- ‘MPPSC में 100 नंबर के पेपर में 101 नंबर आ रहे हैं, ये धांधली नहीं तो क्या है. यहां कोई भी परीक्षा बिना भ्रष्टाचार के नहीं होती है. सब अधिकारी भ्रष्टाचार करके नंबर देते हैं. 2019 से कॉपी क्यों नहीं दे रहे?’
क्यों धरने पर बैठे अभ्यर्थी?
MPPSC अभ्यर्थी अपनी कुछ मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले बुधवार सुबह 10 बजे हजारों की संख्या में MPPSC अभ्यर्थी एकजुट हुए, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय पहुंचे और धरना शुरू किया.
क्या है अभ्यर्थियों की मांग
- 2019 में मुख्य परीक्षा (Mains) की कॉपियां दिखाई जाए और मार्क शीट जारी हो
- 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो
- 87/13 फार्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किया जाएग
- MPPSC 2025 में राज्य सेवा में 700 और वन सेवा में 100 पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो
- MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में सुधार किया जाए. जैसे- प्री एग्जाम में UPSC की तरह एक भी प्रश्न गलत न बनाए जाए, नेगेटिव मार्किंग शुरू की जाए. इसके अलावा CGPSC की तरह मुख्य परीक्षा की कॉपी जांची जाए. इंटरव्यू के मार्क्स कम करके बिना कैटेगरी और सरनेम के वीडियो रिकॉर्डिंग साथ आयोजित हो.