Vistaar NEWS

MPPSC के दफ्तर के बाहर अभ्यर्थिययों का प्रदर्शन जारी, छात्रों ने तख्तियों पर खून से लिखा- इंकलाब जिंदाबाद, बोले- खून देखकर जिम्मेदारों की नींद खुले

mppsc For the demonstration, the students prepared placards written with blood

MPPSC प्रदर्शन: अभ्यर्थियों ने खून से लिखे नारे

MP News: इंदौर (Indore) में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के दफ्तर के बाहर लगातार चौथे दिन अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करते हुए अब 100 घंटे होने आए है. इस प्रदर्शन में अभ्यर्थी अलग-अलग ढंग से प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. कोई गाना गाकर प्रदर्शन कर रहा है, कोई फिल्मी डायलॉग का सहारा ले रहा है. कोई मातम मनाकर प्रदर्शन कर रहा है.

दो अभ्यर्थियों ने खून से लिखकर किया प्रदर्शन

रतलाम के छात्र आशुतोष पोरवाल और खरगोन के छात्र यश पटेल ने अपने खून से दो तख्तियां तैयार की. इनमें से एक तख्ती पर उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद, 700 प्लस पद, 87/13 खत्म करो, मेंस की कॉपियां दिखाओ, समय से परीक्षा परिणाम दो लिखा है. वहीं दूसरी पर इंकलाब जिंदाबाद लिखित आश्वासन देना होगा लिखा है. दोनों ने अपनी तख्तियों पर अपने खून की टेस्ट ट्यूब भी लगाई. दोनों ने लैब जाकर खून निकलवाया और धरना स्थल पर आकर तख्तियां तैयार की है.

ये भी पढ़ें: Ujjain में आयोजित Young Entrepreneur’s Summit में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले – प्रदेश सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है

विस्तार न्यूज से बात करते हुए दोनों ने बताया है कि 4 दिन से इतना शोर करने दिन-रात धरना देने के बावजूद उनकी आवाज जिम्मेदारों तक नहीं पहुंच रही है. शायद खून देखकर उनकी आंखें खुल जाएं. दोनों ही MPPSC की तैयारी कर रहे है लेकिन भर्ती नहीं निकलने की वजह से दोनों निराश हैं.

इसके अलावा आज दिनभर से अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. आज दोपहर में पीएससी दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों ने मातम मनाकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने रोकर प्रदर्शन करते हुए मांगों को स्वीकार करने के लिए कहा.

पुष्पा मूवी का फेमस डायलॉग इस्तेमाल भी किया. तख्तियों पर लिखा कि फ्लावर समझा क्या, फायर है. इसके साथ ही छात्र झुकेगा नहीं साला जैसे डायसॉग का इस्तेमाल किया.

Exit mobile version