Vistaar NEWS

Indore News: नगर निगम का गजब कारनामा! प्रदूषण को कम करने खुद ही बना लिए मिस्ट टावर, जानें कैसे होगी मदद

indore news

इंदौर में मिस्ट टावर

Indore News: इंदौर शहर अपने नवाचार के लिए जाना जाता है. शहर को बेहतर बनाने के लिए इस शहर में हर तरह का नवाचार किया जाता है. इस बार शहर की हवाओं में से धूल के कण कम करने के उद्देश्य से मिस्ट टावर लगाए जा रहे हैं. खास बात यह है कि इन मिस्ट टावर को कही से खरीदकर नहीं लाया गया है, बल्कि नगर निगम ने खुद अपनी वर्क शॉप में इन्हें उपलब्ध संसाधनों से ही तैयार कर दिया है. जानिए क्या होते हैं ये मिस्ट टावर और कैसे करते हैं प्रदूषण का नियंत्रण.

35 फीट ऊंचा टावर 

35 फीट ऊंचे टावर से पानी की फुहारें बरसती हैं. पानी के ये फुहारें ठंड के दिनों में शहर को ठंडा करने के लिए नहीं बल्कि शहर की हवा में घुली हुई मिट्टी को जमीन पर पहुंचाएंगी, जिससे प्रदूषण कम होगा. रीगल चौराहे पर इस तरह के 4 मिस्ट टावर लगाए गए हैं. ये टावर देखने में सुंदर लगे इसलिए इनके ऊपर आई लव इंदौर भी लिखा गया है. इन मिस्ट टावर को रात में शुरू किया जाता है. हाई मास्ट के नीचे लगे इन टावर से निकलती फुहारे शहर के लोगों को आकर्षित कर रही हैं.

नगर निगम के वर्क शॉप में तैयार

इन मिस्ट टावर को नगर निगम के वर्क शॉप में उपलब्ध संसाधनों से तैयार किया गया है. नगर निगम के ही खंभों को चौराहे की रोटरी में 4 स्थानों पर 360 डिग्री अनुसार लगाया गया है. इनके नीचे वाटर टैंक और पानी ऊपर पहुंचाने के लिए पंप और पाइप लगाए गए हैं. इन्हें बंद और चालू करने के लिए एक व्यक्ति को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba ने जान से मारने की धमकी देने वाले पर किया पलटवार, कट्‌टरपंथी परवाना को कही ये बात

कहां-कहां लगाए गए हैं मिस्ट टावर

इन टावर को ऐसे स्थानों पर लगाया गया है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स ज्यादा आ रहा है. फिलहाल खजराना और रीगल चौराहे पर ये लगाए गए हैं. इनका फायदा देखते हुए इन्हें शहर के अन्य स्थानों पर लगाने की योजना है. इन्हें लगाने का उद्देश्य शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देना है.

मिलती है काफी मदद

बता दें इसके पहले दीपावली वाली रात भी शहर से धुआं कम करने और जलते हुए कचरे को बुझाने के उद्देश्य से नगर निगम ने 5 मिस्ट व्हीकल शहर की सड़के पर चलाए थे. उससे शहर की हवाओं से धुआं कम होने में बहुत मदद मिली थी. बेहद कम दाम में बनने वाले इस तरह के मिस्ट टॉवर इंदौर की आबोहवा को सुधारने में बहुत मददगार साबित हो सकते है.

ये भी पढ़ें-  Bhopal Gas Tragedy: भारत की सबसे ‘काली रात’ पर आधारित हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, इन्हें देख छलक उठेंगे आंसू

Exit mobile version