Indore News: मध्य प्रदेश की ‘आर्थिक राजधानी’ इंदौर में नगर निगम की टीम ने बकाया टैक्स को वसूलने का नया तरीका अपना लिया है. यहां 15 लाख 62 हजार रुपए का बकाया टैक्स वसूलने के लिए निगम की टीम ढोल-ढमाके के साथ बिल्डिंग के बाहर पहुंची और अनाउंसमेंट के बाद बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की.
ढोल नगाड़े के साथ पहुंची टीम
इंदौर के जेल रोड स्थित बिल्डिंग मालिक पर 15 लाख 62 हजार रुपए का टैक्स बकाया था. इस टैक्स की कीमत को वसूलने के लिए नगर निगम की टीम जोन 3 के एआरओ अनिल निकम, वार्ड 57 बिल कलेक्टर विनोद पांडे और टीम ढोल लेकर पहुंची.
बिल्डिंग सील
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग मालिक को कई बार सूचना देने के बाद भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया गया. टैक्स जमा नहीं करने पर अब टीम ने बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई की है. बता दें कि बिल्डिंग में कई दुकानें भी थीं.
इंदौर में डंडे लेकर शराब दुकान पर पहुंची महिलाएं
इंदौर में शराब दुकान हटाने की मांग लेकर महिलाएं हाथों में डंडे लेकर शराब दुकान पर पहुंची. बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर में महिलाएं लंबे समय से इलाके में शराब दुकान हटाने की मांग कर रही थीं. शराब दुकान नहीं हटी तो सड़क पर चक्का जाम कर दिया. बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं सड़कों पर उतरी और शराब दुकान हटाने की मांग करती रहीं. साथ ही महिलाओं ने बंद शराब दुकान पर जमकर पथराव भी किया. महिलाओं का आरोप है कि शराब दुकान के बाहर शराबी निकलने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.