Vistaar NEWS

Indore News: विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम, जेपी नड्डा बोले- समाज ने AIDS के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी

National program organized on World Aid Day in Indore

इंदौर: विश्व एड्स दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया

Indore News: विश्व एड्स दिवस के मौके पर इंदौर में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय के सभागार में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्र जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत कई नेता मौजूद रहे.

समाज ने देश में एड्स की लंबी लड़ाई लड़ी- जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्‌डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज ने देश में एड्स की लंबी लड़ाई लड़ी है. हमारे नौजवानों ने अंधकार का वो काला दौर देखा नहीं इसलिए आपको मालूम नहीं है कि एड्स का मतलब क्या है. 80 के दशक में अगर कोई एड्स पीड़ित किसी को छू भी ले तो मरने के हालात बन जाते थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एड्स को लेकर चर्चा करने में कई संकोच नहीं करना चाहिए. जब मैं इस पर बात कर सकता हूं तो आपको भी समाज में जाकर खुलकर चर्चा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:  आज से शुरू होगी भोपाल से गोवा के लिए सीधी उड़ान, जानें कितना होगा किराया

‘स्कूलों में एड्स जागरूकता अभियान चलाए जाएं’

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम होना चाहिए. 9वीं-10वीं के बच्चों को जागरूक करना चाहिए. अभियान चलाना चाहिए. स्वस्थ व्यवहार को प्रमोट करना चाहिए. विश्व एड्स दिवस HIV और उसके खिलाफ चल रही जंग को डेडिकेट और रि-डेडिकेट करने का दिन है. यह दिन अपने आप को HIV से प्रोटेक्ट करने का दिन है.

अभी ऐसी कोई दवा नहीं आई है जो पूरी तरह HIV को ठीक कर सके. दवाएं तो पूरे समय खाना पड़ेंगी. लेकिन दवाओं से व्यक्ति पूरे जीवन स्वस्थ रह सकता है. इसलिए ऐसे लोगों को समाज में जगह देना चाहिए.

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने एड्स जागरूकता के लिए बुकलेट जारी की और प्रदर्शनी की शुभारंभ भी किया.

Exit mobile version