Vistaar NEWS

Indore: नशे की सौदागर बनीं ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी, घर तक पहुंचा रहे रोलिंग पेपर, सिगरेट, तंबाकू

Indore: Online delivery companies are delivering drugs to homes

इंदौर : घरों तक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियां डिलीवर कर रहीं नशे का सामान

MP News: शासन, प्रशासन, पुलिस और कई समाजसेवी संस्थाएं नशे पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से तमाम प्रयास कर रहे हैं. आए दिन नशे के सौदागर पकड़े भी जा रहे हैं. नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों पर पुलिस ने इस कदर सख्ती की है कि शहर की पान की दुकानों और अन्य जगहों से ये सामग्रियां मिलना पूरी तरह से बंद हो गई हैं. लेकिन पुलिस की इस मुहिम को ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियां पलीता लगा रही हैं. कोई भी व्यक्ति शहर के किसी भी हिस्से से ऑर्डर कर ये सामग्रियां मंगवा सकता है. कंपनियों के डिलीवरी बॉय चंद मिनटों में ये सामग्री डिलीवर कर दे रहे हैं.

ऑनलाइन डिलीवरी एप से डिलीवर हो रहा नशे का सामान

चरस, गांजा, स्मैक, ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स इस्तेमाल करने के लिए रोलिंग पेपर का इस्तेमाल किया जाता है. पिछले साल तक ये पेपर इंदौर शहर की लगभग हर पान की दुकान और अन्य स्थानों पर मिल रहे थे. चाय सुट्टा बार जैसे कैफे पर बैठे लड़के-लड़कियां ये सब फूंकते हुए नजर भी आने लगे थे. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने नशे में इस्तेमाल होने वाली ये सामग्रियां बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस पर पुलिस ने जिस तरह से सख्ती की थी उसका असर ये हुआ कि शहर में ये सब मिलना पूरी तरह से बंद हो गया. लेकिन अब इन सब की डिलीवरी ऑनलाइन होने लगी है.

4 मिनट में ग्राहकों तक पहुंच रहा सामान

ब्लिंक इट जैसी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियां नशे की ये सामग्रियां शहर के किसी भी हिस्से में चंद मिनटों में हर किसी को डिलीवर कर रही हैं. शहर के रेस कोर्स स्थित एक कॉलोनी की सड़क पर खड़े होकर हमारे विशेष संवाददाता पुनीत विजयवर्गीय ने ब्लिंक इट पर ऑर्डर कर स्मोकिंग / रोलिंग पेपर मंगवाए जो 4 मिनट में पहुंचा दिए गए.

ये भी पढ़ें: 27 जनवरी को दूसरी विदेश यात्रा पर जापान जाएंगे CM मोहन यादव, निवेश के लिए 4 शहरों का दौरा करेंगे

हमें नहीं होता पैकेट में क्या होता है- डिलीवरी बॉय

विस्तार न्यूज की टीम ब्लिंक इट के स्टोर भी पहुंची. जहां डिलीवरी करने वाले लड़कों का कहना है कि उन्हें ये सब स्टोर के अंदर से पैक होकर मिलता है. हमें सिर्फ इतनी जानकारी होती है कि इसमें कितने आइटम्स हैं. लेकिन इसमें क्या है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस मामले में जब स्टोर मैनेजर मनोज से बात करने का प्रयास किया गया तो वह कैमरा के सामने से भाग खड़ा हुआ.

‘पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई’

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा कि इसी तरह का आइटम ले जाते हुए पिछले दिनों अन्नपूर्णा पुलिस ने स्विगी कंपनी के एक डिलीवरी बॉय पवन राठौड़ को पकड़ा था. पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. लेकिन स्टोर मैनेजर से सिर्फ पूछताछ ही की थी. हालांकि पुलिस अधिकारी कह रहे है कि इस तरह का सामान बेचने पर पूर्णतः प्रतिबंधित है. कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version